भोपाल। प्रदेश में होनेवाले बोर्ड एग्जाम को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश (माशिमं) ने बड़ा फैसला लिया है. एमपी बोर्ड की परीक्षा अब कोरोना पॉजिटिव छात्र भी दे सकेंगे. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में संक्रमित और सस्पेक्ट स्टूडेंट्स के लिए अलग से व्यवस्था होगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर ऐसे छात्रों के लिए अलग से आइसोलेशन रूम बनाए जाएंगे. मंगलवार को माशिमं की बोर्ड मीटिंग में ये फैसला लिया गया.
कोरोना संक्रमित छात्र भी दे पाएंगे परीक्षा
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में इस साल तकरीबन 18 लाख छात्र शामिल होंगे. बोर्ड परीक्षा में संक्रमित छात्रों को लेकर पहले भी चिंता जताई गई थी, अब MPBSE ने ऐसे छात्रों के लिए अलग से व्यवस्था किए जाने की बात कही है. 10वीं बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च तक चलेंगी. वहीं 12वीं के एग्जाम 17 फरवरी से 12 मार्च तक होंगे. प्रदेश में पहली बार बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में हो रही हैं. एग्जाम सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा.