मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू,  दो साल बाद हो रहे हैं ऑफलाइन एग्जाम

आज यानी 17 फरवरी से प्रदेश में बोर्ड एग्जाम शुरू हो रहे हैं. दो साल बाद ऑफलाइन एग्जाम हो रहे हैं. इसे लेकर स्कूलों में खास व्यवस्था की गई है. साथ ही छात्रों को खास निर्देश भी दिए गए हैं. (MP Board Exam 2022)

MP Board Exam 2022
एमपी बोर्ड एग्जाम

By

Published : Feb 16, 2022, 8:45 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 8:29 AM IST

भोपाल।आज से मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. 17 फरवरी को पहला पेपर 12वीं का होगा, जो अंग्रेजी विषय का होगा. परीक्षा को लेकर बोर्ड ने कुछ नियम बनाए हैं. जिसके तहत परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को 8:30 बजे सुबह तक पहुंचने को कहा गया था. इसके बाद उनकी टेंपरेचर स्क्रीनिंग होगी, फिर उनको प्रवेश दिया जाएगा. 9:45 बजे के बाद पहुंचने वाले बच्चों को एंट्री नहीं मिलेगी.

सुबह 9:45 बजे के बाद नहीं मिलेगी एंट्री
2 साल बाद आखिरकार मध्यप्रदेश में बच्चों के एग्जाम ऑफलाइन होने जा रहे हैं. गुरुवार से 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो रही है, जिसमें पहला पेपर इंग्लिश का होगा. इसके लिए स्कूलों में तमाम तैयारियां कर ली गई है. छात्रों के रोल नंबर से लेकर बैठने तक की व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया गया है. छात्रों को स्कूल 8:30 बजे तक पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके बाद उनकी टेंपरेचर स्क्रीनिंग की जाएगी. 9:30 बजे तक 1 घंटे में सभी बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी. जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि सभी बच्चों के टेंपरेचर चेक होने के बाद 9:45 बजे तक उन्हें कक्षाओं में प्रवेश दिया जाएगा. इसके बाद परीक्षार्थियों की एंट्री नहीं हो पाएगी. इसी बीच अगर कोई छात्र टेंपरेचर में पॉजिटिव आता है या उसका टेंपरेचर ज्यादा होता है तो उसके लिए अलग से कक्ष बनाए गए हैं. उन कक्ष में वैसे बच्चे एग्जाम देंगे.

MP Board Exam 2022: एग्जाम को लेकर बढ़ी एंजाइटी, जानें कैसे कम होगा टेंशन

कोरोना संदिग्ध छात्रों के लिए अलग से व्यवस्था
मध्यप्रदेश में 12वीं के एग्जाम में सात लाख से अधिक छात्र इस बार बैठ रहे हैं. जिनके लिए 400 से अधिक एग्जाम सेंटर मध्य प्रदेश में बनाए गए हैं. वहीं कोई छात्र अगर टेंपरेचर में अधिक आता है तो और उसमें कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाते हैं तो ऐसे संदिग्ध छात्र को अलग से परीक्षा देने के लिए आइसोलेशन रूम बनाए गए हैं. फिलहाल परीक्षा को लेकर बच्चों के मन में खासा उत्साह है.

(MP Board Exam 2022)

Last Updated : Feb 17, 2022, 8:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details