भोपाल।मध्य प्रदेश में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा नहीं होगी. स्कूल शिक्षा विभाग ने कोरोना संक्रमण की गंभीरता के देखते हुए यह फैसला लिया है. वहीं जब भी कक्षा 12वीं की परीक्षा होगी उसके 20 दिन पहले छात्रों को सूचित कर दिया जाएगा.
परीक्षा से 20 दिन पहले दी जाएगी सूचना
कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर कई परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित की गई हैं. कक्षा 12वीं, कक्षा 12वीं (व्यवसायिक), डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजुकेशन, शारीरिक प्रशिक्षण उपाधि की सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित की गई हैं. वहीं जब स्थिति सामान्य होगी तब परीक्षाओं का आयोजन होगा. परीक्षा की तारीख से 20 दिन पहले ही छात्रों को जानकारी दे दी जाएगी.