मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की नहीं होगी परीक्षा, आदेश जारी - स्कूल शिक्षा विभाग

मध्य प्रदेश में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा नहीं होगी. स्कूल शिक्षा विभाग ने कोरोना संक्रमण की गंभीरता के देखते हुए यह फैसला लिया है. वहीं जब भी कक्षा 12वीं की परीक्षा होगी उसके 20 दिन पहले छात्रों को सूचित कर दिया जाएगा.

mp board class 10th exam will not be held in bhopal
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की नहीं होगी परीक्षा

By

Published : May 15, 2021, 10:50 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा नहीं होगी. स्कूल शिक्षा विभाग ने कोरोना संक्रमण की गंभीरता के देखते हुए यह फैसला लिया है. वहीं जब भी कक्षा 12वीं की परीक्षा होगी उसके 20 दिन पहले छात्रों को सूचित कर दिया जाएगा.

परीक्षा से 20 दिन पहले दी जाएगी सूचना

कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर कई परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित की गई हैं. कक्षा 12वीं, कक्षा 12वीं (व्यवसायिक), डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजुकेशन, शारीरिक प्रशिक्षण उपाधि की सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित की गई हैं. वहीं जब स्थिति सामान्य होगी तब परीक्षाओं का आयोजन होगा. परीक्षा की तारीख से 20 दिन पहले ही छात्रों को जानकारी दे दी जाएगी.

पुलिस 'परीक्षा' में ऑटो 'पास' हो गया

पुरानी परीक्षा के आधार पर बनेगा रिजल्ट

कक्षा 10वीं के नियमित छात्रों के परीक्षा परिणाम की गणना अर्धवार्षिकी परीक्षा या प्री-बोर्ड परीक्षा, यूनिट टेस्ट और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तय किए जाएंगे. स्वाध्यायी छात्रों के लिए आंतरिक मूल्यांकन का प्रावधान नहीं होने से समस्त छात्रों को 33 प्रतिशत अंक देकर पास कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details