भोपाल।मध्य प्रदेश में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 'मिशन -2023' की तैयारी में जुट गई है. 4 साल के विकास कार्यों को लेकर मंत्री और विधायक जनता के बीच जाएंगे और उन्हें सरकार के विकास कार्यों एवं योजनाओं के बारे में बताएंगे. अगले साल फरवरी में राज्य भर में विकास यात्रा कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया गया है(bjp vikas yatra in february). इसमें पार्टी के निर्वाचित प्रतिनिधि विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसकी जानकारी विकास परियोजनाओं के एक मंत्री ने दी है.
शिवराज का विधायकों को निर्देश: शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की राज्य इकाई और मंत्रियों की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि एमपी में विकास यात्रा निकाली जाएगी(cm shivraj instructs mla). मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि, अधिक से अधिक समय विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच बिताएं. जनता की समस्याओं को सुनें और हल करें. अनिश्चितकाल के लिए विधानसभा स्थगित होने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने अपने आवास में एक-एक कर विधायकों से चर्चा की.
1 से 15 फरवरी के बीच निकाली जाएगी विकास यात्रा:मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के अंत तक निर्धारित है. भाजपा राज्य में लगभग 20 वर्षों से सत्ता में है. 230 सदस्यीय एमपी विधानसभा में भाजपा के 127 सदस्य और विपक्षी कांग्रेस के 96 सदस्य हैं. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, "अगले साल 1 फरवरी से 15 फरवरी के बीच विकास यात्राएं आयोजित की जाएंगी. इस कार्यक्रम के तहत भाजपा के निर्वाचित प्रतिनिधि विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और पूर्ण लोगों का उद्घाटन करेंगे. सरकार और संगठन के बीच सार्थक चर्चा हुई. यह निर्णय लिया गया है कि सभी मंत्री पार्टी के जिला और मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और बातचीत करके जमीनी जानकारी लेंगे."