भोपाल।3 साल के लम्बे अंतराल के बाद मध्यप्रदेश भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की पहली वर्चुअल बैठक (MP bjp executive committee meeting) प्रदेश कार्यालय में शुरू हो चुकी है. इसकी विधिवत शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीप प्रज्जवलन से की. प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत ने जिलों के बीजेपी कार्यालय से वर्चुअल तरीके से जुड़े कार्यसमिति सदस्यों की अटेंडेंस ली. कार्यसमिति का उद्घाटन सत्र पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की व्यस्तता की वजह से विलम्ब से शुरू हुआ. इस बैठक में राजनीति से जुड़े तमाम मुद्दों पर मंथन चल रहा है.जिसमें शिवराज सिंह चौहान समेत प्रदेश के तमाम दिग्गज मंत्री और पदाधिकारी शामिल हैं. बैठक के विभिन्न सत्रों में राजनीतिक प्रस्ताव और कोरोना काल में किए गए कामों के प्रस्ताव पर चर्चा होनी है. मध्यप्रदेश में विपक्ष की भूमिका, आगामी राजनीतिक हालातों के अलावा कार्यसमिति सदस्यों को बीजेपी के काम करने के तरीके और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया जाएगा. वहीं कोरोना संक्रमण काल में केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा किए गए कामों पर भी विस्तृत विचार विमर्श होना तय है .
लगभग तीन साल बाद बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति (MP Bjp Executive Committee Meeting) की बैठक हो रही है. प्रदेश कार्यालय से मुख्यमंत्री समेत कई पदाधिकारी जुड़े हैं. इस आयोजन के लिए पार्टी के प्रदेश कार्यालय को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. विष्णु दत्त शर्मा की प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति के बाद प्रदेश कार्यसमिति की ये पहली बैठक है.
कार्यसमिति में प्रदर्शनी का उद्घाटन
बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी प्रदेश प्रभारी सहित तमाम बीजेपी पदाधिकारियों ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि प्रदर्शनी में मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं का प्रदर्शन किया गया. साथ ही कोरोना काल के दौरान उठाए गए तमाम कदमों को इस में प्रदर्शित किया जा रहा है.