मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Assembly Elections 2023: जानिए BJP चुनाव समितियों का सियासी गणित, बागी और खफा नेताओं को मिली तवज्जो, तो कुछ हुए नजरअंदाज

अमित शाह के दौरे के बाद मध्य प्रदेश बीजेपी ने समितियों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने चुनाव प्रबंध समिति और घोषणा पत्र समिति के साथ जिलों के चुनाव संयोजको का ऐलान भी कर दिया है. भोपाल शहर का जिम्मा संघ के करीबी और बीडीए अध्यक्ष कृष्ण मोहन सोनी को दिया गया जबकि इंदौर में पूर्व प्रवक्ता बाबू सिंह रघुवंशी यह जिम्मेदारी संभालेंगे. प्रदेश भर में बीजेपी के संगठन के जिले 57 है. प्रत्येक जिलों में यह संयोजक नियुक्त किए गए हैं और खास बात यह है कि सीधे यह चुनावी टीम से जुड़ेंगे.

MP BJP election committees
एमपी बीजेपी चुनाव समितियों का ऐलान

By

Published : Jul 30, 2023, 5:48 PM IST

भोपाल। अमित शाह के भोपाल दौरे के दूसरे दिन ही बीजेपी ने प्रदेश की चुनाव समितियों का ऐलान कर दिया है. चुनाव समिति की बात करें तो इसमें ज्यादा फेरबदल नहीं किया गया है. सिंधिया कोटे से लिए गए मंत्रियों को शामिल किया गया है. खास बात यह है कि जो पार्टी से नाराज नेता रहे हैं और अपनी बात बेबाकी से रखते हैं उनको भी चुनाव प्रबंधन समिति में शामिल किया गया है, और समिति में अमित शाह की नसीहत सीधे तौर पर देखी गई है. जैसे जबलपुर से विधायक अजय विश्नोई समय-समय पर मुख्यमंत्री को आईना भी दिखाते रहते हैं उनको यहां शामिल कर पार्टी ने यह जताने की कोशिश की है कि नाराज या फिर पार्टी को आईना दिखाने वाले लोगों को दरकिनार नहीं किया गया है.

कौन-कौन है चुनाव प्रबंधन समिति में:चुनाव संयोजक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की टीम में वी डी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रह्लाद पटेल, मंत्री नरोत्तम मिश्रा सांसद राकेश सिंह अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, विधायक अजय विश्नोई, सांसद गजेंद्र पटेल पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, विधायक प्रदीप लारिया, मंत्री भूपेंद्र सिंह मंत्री तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत सांसद गणेश सिंह, पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता व पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल इस टीम में शामिल हैं. आमंत्रित सदस्यों में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्वनी वैष्णव, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शामिल है.

चुनाव प्रबंधन समिति

जयंत मलैया को बड़ी जिम्मेदारी:2018 के चुनाव में जयंत मलैया का टिकट कटने के चलते पार्टी से वे नाराज थे और जिसका खामियाजा बीजेपी को वहां भुगतना पड़ा उनका लड़का भी पार्टी से बागी हुआ था, लेकिन घोषणा पत्र समिति में जयंत मलैया को जिम्मेदारी देकर एक बार फिर पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए उनके अनुभव को तवज्जो दी है और बुंदेलखंड में जयंत मलैया की नाराजगी पार्टी को भारी पड़ सकती थी, लिहाजा समीकरणों को साधा गया है. हाशिए पर चले गए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा को भी उनके अनुभव के आधार पर समिति का सह प्रमुख बनाया गया है, अजय विश्नोई को यहां भी प्राथमिकता दी गई, इसमें बुजुर्ग और अनुभवी चेहरों को प्राथमिकता दी गई है लेकिन साथ ही प्रदेश के पूर्व प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय जो की पार्टी से पूरी तरह से कट गए हैं उनको अनुभवी मानते हुए इस समिति में रखा गया है.

घोषणा पत्र समिति

बीजेपी की घोषणा पत्र समिति में शामिल नाम:इसके अलावा सह प्रमुख प्रभात झा, सदस्य मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, मंत्री राजवर्धन सिंह, अजय विश्नोई, कविंद्र कियावत, लाल सिंह आर्य, लता वानखेड़े, ओम प्रकाश धुर्वे, सुमेर सिंह सोलंकी, दीपक विजयवर्गीय, डीके उईके, अजय प्रताप सिंह, अतुल सेठ, मनोज पाल, इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, डॉ विनोद मिश्रा को बनाया गया है. बड़ी बात है कि, इस सूची में शामिल कविंद्र कियावत सेवानिवृत्त आईएएस अफसर हैं. घोषणा पत्र समिति में पहली बार पहली बार दो रिटायर्ड आईएएस को जगह मिली है.

Also Read


जिला संयोजक: बीजेपी के 57 संगठनात्मक जिले हैं और सभी जिलों में संयोजक बनाए गए हैं जो कि चुनावी फीडबैक देंगे और साथ ही यह सीधे चुनावी टीम से जुड़े रहेंगे, भोपाल जिले का जिम्मा संघ के करीबी और बीडीए अध्यक्ष कृष्ण मोहन सोनी को जिम्मेदारी दी गई है. इंदौर में अनुभवी और पूर्व प्रवक्ता बाबू सिंह रघुवंशी को चुनाव में जिले की संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है. ग्वालियर में भी संगठन मैं अनुभव रखने वाले और संघ के करीबी वेद प्रकाश शर्मा को संयोजक बनाया गया है.

एमपी बीजेपी के जिला संयोजक

भोपाल संभाग:भोपाल नगर कृष्ण मोहन सोनी भोपाल ग्रामीण गोविंद गुर्जर रायसेन नरेंद्र सिंह कुशवाह विदिशा सूर्य प्रकाश मीणा सीहोर सीताराम यादव राजगढ़ रघुनंदन शर्मा

इंदौर संभाग:इंदौर नगर बाबू सिंह रघुवंशी इंदौर ग्रामीण ओम पटसावदिया, खंडवा हरीश कोटवाले बुरहानपुर विजय गुप्ता, खरगोन रंजीत रणधीर ,बड़वानी अंतर सिंह आर्य , अलीराजपुर किशोर शाह , झाबुआ दौलत भावसार, धार राज बर्फा

एमपी बीजेपी के जिला संयोजक

चंबल संभागमुरैना बल्लभ दंडोतिया भिंड केशव सिंह भदोरिया दतिया रामजी खरे

ग्वालियर संभाग:ग्वालियर नगर वेद प्रकाश शर्मा ग्वालियर ग्रामीण बृजमोहन गुर्जर श्योपुर कैलाश गुप्ता शिवपुरी हरिहर शर्मा गुना सूर्य प्रकाश तिवारी अशोकनगर नीरज मनोरिया

जबलपुर संभाग:जबलपुर नगर राजकुमार मेहता जबलपुर ग्रामीण सुखराम पटेल कटनी चमनलाल आनंद डिंडोरी सुनील जैन मंडला रतन सिंह ठाकुर नरसिंहपुर भूपेंद्र सिंह छिंदवाड़ा कन्हैया राम रघुवंशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details