MP Assembly Election 2023:मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी आज यानि शनिवार को अपने वादों का पिटारा खोलेगी. दरअसल शनिवार को करीब 12.30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में बीजेपी का वचन पत्र जारी किया जाएगा. बता दें कि इस बार भाजपा ने अपने वचन पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है, जिसे आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में जारी किया जाएगा. इस दौरान संकल्प पत्र समिति के संयोजक जयंत मलैया समेत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा अन्य भाजपा नेता मौजूद रहेंगे.
बीजेपी के संकल्प पत्र में क्या है खास:भाजपा अपने वचन पत्र या कहें कि संकल्प पत्र के जरिए कांग्रेस के घोषणा पत्र को टक्कर देती दिखाई देगी. कहा जा रहा है कि इस संकल्प पत्र बीजेपी महिला, युवा, बुजुर्ग, किसान और आदिवासी वर्ग को साधेगी और इसका खास फोकस रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे तमाम मुद्दे पर होगा.
मध्यप्रदेश को विकास की ओर ले जाने वाले संकल्प पत्र:संकल्प पत्र को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "आज भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी हो रहा है, हमने जो कहा, सो किया. एक समृद्ध, विकसित और जनता के कल्याण का रोड मैप होता है संकल्प पत्र, अभी इस कार्यकाल में हमने संकल्प पत्र के अतिरिक्त लाड़ली बहना और 'मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ जैसी योजनाएं बनाई हैं. आज जो संकल्प पत्र आएगा, वह मध्यप्रदेश को प्रगति और विकास के पथ पर बहुत आगे ले जाने वाला है. हम जो कहते हैं, वो करते हैं."