MP Election 2023 BJP Candidates List: बीजेपी का MP में बड़ा दांव, चुनावी तारीख के ऐलान से पहले जारी की 39 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट - BJP Candidates List MP Election 2023
MP Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम जारी किये गये हैं.
एमपी बीजेपी
By
Published : Aug 17, 2023, 4:07 PM IST
|
Updated : Aug 17, 2023, 5:07 PM IST
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. गुरुवार को बीजेपी ने 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. सूत्रों के मुताबिक ये लिस्ट काफी अहम है, क्योंकि ये संभावना जताई जा रही है कि 20 अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह भोपाल आ रहे हैं. बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की कमान पूरी तरह से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने हाथ में ले रखी है. वह लगातार एमपी का दौरा कर रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि शिवराज सरकार का रिपोर्ट कार्ड अमित शाह के सामने जारी किया जायेगा.
20 अगस्त को जारी हो सकता है एमपी का रिपोर्ट कार्ड: गृहमंत्री अमित शाह के 20 अगस्त के दौरे को दौरान एमपी के हरेक क्षेत्र के विकास का ब्यौरा पेश किया जायेगा. इसमें ये भी बताया जायेगा कि इस क्षेत्र की तस्वीर 20 साल पहले क्या थी और अब क्या है. इस मौके पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन में प्रदेश के कोने-कोने से हरेक वर्ग के नामचीन चेहरे शामिल होंगे. इसके साथ ही ऐसे लोगों को भी मंच पर बुलाया जायेगा, जिनकी जिंदगी में आमूलचूल परिवर्तन शिवराज सरकार की योजनाओं के कारण हुआ है.