एमपी में धूम शिवरात्रि की
आज मध्यप्रदेश में दिख रही महा शिवरात्रि की धूम, कई जिलों में निकलेगी बाबा भोलेनाथ की बारात, सुबह से ही शिवालयों में उमड़ रही भीड़
मुख्यमंत्री कमलनाथ का कार्यक्रम
आज छिंदवाड़ा के पातालेश्वर मंदिर में सुबह 11 बजे भगवान पातालेश्वर की पूजा करेंगे मुख्यमंत्री कमलनाथ, दोपहर करीब तीन बजे लौटेंगे भोपाल
शिवरात्रि के मौके पर प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास मध्यप्रदेश के मंत्रियों का कार्यक्रम
- आज उज्जैन के बाबा महाकाल के दर्शन करने जाएंगे जिले के प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, बाबा महाकाल की करेंगे पूजा-अर्चना
- आज राजधानी भोपाल में रहेंगे जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील
- प्रदेश के जल संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा और कृषि मंत्री सचिन यादव भी आज भोपाल में रहेंगे
- आज निवाड़ी में रहेंगे आबकारी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर, तो वहीं भिंड के लहार में रहेंगे सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह
- आज सागर में रहेंगे मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, जबकि छिदंवाड़ा जाएंगे पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे
- आज रतलाम की जिला जेल में कैदियों को प्रवचन देंगे संत पुलक सागर महाराज, दोपहर से शुरू होगा कार्यक्रम
शिवरात्रि के मौके पर प्रदेश में क्या कुछ है खास
- टीकमगढ़ के प्रसिद्ध धाम कुंडेश्वर में शिव भक्तों का सुबह से लगा तांता, बैंड बाजों के साथ निकलेगी भोलेनाथ की बारात, मेले में शामिल होंगे लाखों श्रद्धालु.
- गुना से 30 किलोमीटर दूर केदारनाथ धाम पर आज लगेगा विशाल मेला, लोगों की आस्था का केंद्र है केदारनाथ धाम
- महाशिवरात्रि के मौके पर धार के शिव मंदिरों में भक्तों का तांता, धरमपुरी में स्वयंभू भगवान बिल्वामृतेश्वर महादेव कि रात्रि 12 बजे होगी विशेष आरती
- महाशिवरात्रि पर भिंड के शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, शाम को निकलेगी भोलेनाथ की बारात
- महाशिवरात्रि के मौके पर रीवा में निकाली जाएगी शिव वारात, कई सालों से चली आ रही है परम्परा.
मध्यप्रदेश में आज पेट्रोल-डीजल के दाम
मध्यप्रदेश में आज पेट्रोल-डीजल के दाम - भोपाल में पेट्रोल का दाम 79 रुपए 93 पैसा तो डीजल का दाम 70 रूपए 73 पैसे है.
- इंदौर में पेट्रोल का दाम 80 रुपए 15 पैसे वहीं डीजल का दाम 70 रुपए 95 पैसे है.
- ग्वालियर में पेट्रोल का दाम 80 रुपए 74 पैसे वहीं डीजल का दाम 70 रुपए 52 पैसे है.
- जबलपुर में पेट्रोल 80 रुपये 14 पैसे वहीं डीजल 71 रुपये 09 पैसे प्रति लीटर मिलेगा.
आज सोने-चांदी के दाम
- सोने का आज का भाव 42 हजार 770 रुपए प्रति दस ग्राम है.
- चांदी का आज का भाव 52 हजार 100 रुपए प्रति किलो रहेगा
मध्यप्रदेश में आज का मौसम
मध्यप्रदेश में आज का मौसम - राजधानी भोपाल में आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेलिसियस वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेलिसियस रहने की संभावना है.
- इंदौर में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेलिसियस वहीं अधिकतम तापमान 233 डिग्री सेलिसियस रहने की संभावना है.
- ग्वालियर में आज का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेलिसियस वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेलिसियस रहने की संभावना है.
- जबलपुर में आज का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेलिसियस वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेलिसियस रहने की संभावना है.