मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में जारी सियासी घमासान, प्रदेश में क्या रहेगा खास, देखिए MP आज

मध्यप्रदेश में आज दिनभर रहेगी क्या हलचल. प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास. एमपी की हर छोटी-बड़ी खबर रहेगी हमारी नजर. देखिए एमपी आज ईटीवी भारत मध्यप्रदेश पर.

देखिए MP आज
देखिए MP आज

By

Published : Mar 17, 2020, 9:07 AM IST

फ्लोर टेस्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट करेगी सुनवाई

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 16 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में 17 मार्च तक फ्लोर टेस्ट कराने की मांग को लेकर याचिका दायर की थी. जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट में दो जजों की स्पेशल बेंच सुनवाई करेगी.

एमपी आज

राज्यपाल ने आज फ्लोर टेस्ट कराने के निर्देश दिए

राज्यपाल लालजी टंडन ने कमलनाथ सरकार को पत्र लिखकर आज फ्लोर टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं उन्होंने पत्र में लिखा है कि अगर सरकार फ्लोर टेस्ट नहीं कराती है तो माना जाएगा कि सरकार के पास बहुमत नहीं है.

बेंगलुरू में ठहरे सिंधिया समर्थक कांग्रेस विधायक पहुंच सकते हैं भोपाल

बेंगलुरू में ठहरे सिंधिया समर्थक कांग्रेस विधायक आज भोपाल पहुंच सकते हैं. विधायकों ने इससे पहले राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष से एमपी आने के लिए सुरक्षा की मांग की थी.

शोभा ओझा आज राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगी

सियासी संकट के बीच राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बनाई गई शोभा ओझा आज महिला आयोग कार्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण करेंगी. महिला आयोग का अध्यक्ष पद काफी समय से रिक्त पड़ा हुआ था.

भोपाल में रहेंगे सीएम कमलनाथ

सियासी हलचल के बीच आज भी दिनभर भोपाल में मौजूद रहेंगे सीएम कमलनाथ, फ्लोर टेस्ट को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से भी हो सकती है मंत्रणा.

DAVV के दीक्षांत समारोह को निरस्त करने की तैयारी

इंदौर में कोरोना वायरस के प्रभाव का असर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह पर भी पड़ रहा है. विश्वविद्यालय ने 23 मार्च को होने वाले दीक्षांत समारोह को निरस्त करने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए राजभवन को निरस्त की सूचना दी जा रही है.

मध्यप्रदेश में आज पेट्रोल-डीजल के दाम

  • भोपाल में पेट्रोल का दाम 77 रुपए 58 पैसा तो डीजल का दाम 68 रूपए 29 पैसे है.
  • इंदौर में पेट्रोल का दाम 77 रुपए 67 पैसे, तो डीजल के दाम 68 रुपए 04 पैसे है.
  • ग्वालियर में पेट्रोल का दाम 77 रुपए 67 पैसे, तो डीजल के दाम 68 रुपए 37 पैसे है.
  • जबलपुर में पेट्रोल 77 रुपये 75 पैसे, तो डीजल 68 रुपये 47 पैसे प्रति लीटर मिलेगा.
    आज पेट्रोल-डीजल के दाम

आज सोने-चांदी के दाम

  • सोने का आज का भाव 36 हजार 450 रुपए प्रति दस ग्राम है.
  • चांदी का आज का भाव 36 हजार 800 रुपए प्रति किलो रहेगा.

मध्यप्रदेश में आज का मौसम

  • राजधानी भोपाल में आज न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना.
  • इंदौर में आज न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस, तो 33 डिग्री सेल्सियस अधिकतम रहने की संभावना.
  • ग्वालियर में आज का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस, तो 29 डिग्री सेल्सियस अधिकतम रहने की संभावना.
  • जबलपुर में आज का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस, तो 33 डिग्री सेल्सियस अधिकतम रहने की संभावना.
    आज का मौसम

ABOUT THE AUTHOR

...view details