Jaya Kishori On Love:प्यार की असली परिभाषा क्या है, प्यार और लाइफ पार्टन कैसा होना चाहिए? अक्सर लोग इस सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश करते रहते हैं. बात करें शब्दों की तो ये काफी छोटा सवाल है, लेकिन इसके पीछे की भावनाएं काफी गहरी और बड़ी हैं. फिलहाल प्यार और लाइफ पार्टनर कैसा होना चाहिए, इसको जया किशोरी ने बड़े ही प्यारे तरीके से समझाया है. बता दें कि जया ने अपने सोशल मीडिया एकांउट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैंं.
कैसा होना चाहिए लाइफ पार्टनर:कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी अक्सर प्यार और पार्टनर पर टिप्पणियां देती रहती हैं, फिलहाल जया का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वे लव और लाइफ पार्टनर की बात कर रही हैं. जया कहती हैं कि "अगर आपका पार्टनर आपकी आगे बढ़ने में मदद करता है, तब तो वह एक अच्छा लाइफ पार्टनर है. वरना ऐसे पार्टनर का जीवन में होने से कोई मतलब नहीं है."