मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में मानसून! अगले 24 घंटों में प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना है. प्रदेश में मानसून की दस्तक के बीच ग्वालियर संभाग का तापमान तेजी से बढ़ा है. यहा अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया है.

Monsoon in MP
MP में मानसून

By

Published : Jun 18, 2021, 11:06 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम की ओर से आने वाला मानसून आगे बढ़ गया है. जिसके मद्देनजर शनिवार को फिर से प्रदेश के साथ-साथ यूपी के कई इलाकों में इसके सक्रिय होने की संभावना है. मानसून एमपी के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे के अंदर सक्रिय हुआ है. इसके कारण रीवा, शहडोल और भोपाल संभाग के जिलों में जमकर बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के 8 जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश हो सकती है.

MP में मानसून
  • ग्वालियर में बढ़ा तापमान

रीवा शहडोल और भोपाल संभाग में बारिश के साथ ही उज्जैन, होशंगाबाद, इंदौर संभाग के जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. अब अगले 24 घंटों में शहडोल और रीवा संभाग में भारी बारिश हो सकती है. प्रदेश में मानसून की दस्तक के बीच ग्वालियर संभाग का तापमान तेजी से बढ़ा है. यहा अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया है.

नशे में धुत युवक ने की स्वतंत्रता सेनानी की मूर्ति तोड़ने की कोशिश, वीडियो वायरल

  • 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग नेमध्य प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना है. जिसमें अशोकनगर नरसिंहपुर, दमोह, छतरपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली जिला शामिल है. मौसम विभाग वैज्ञानिक एच.एन. साहू के मुताबिक, रीवा और शहडोल संभाग के अधिकांश क्षेत्रों में गरज चमक के साथ भारी बारिश होगी. भोपाल संभाग में भी हल्की बारिश हो सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details