भोपाल। मध्य प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम की ओर से आने वाला मानसून आगे बढ़ गया है. जिसके मद्देनजर शनिवार को फिर से प्रदेश के साथ-साथ यूपी के कई इलाकों में इसके सक्रिय होने की संभावना है. मानसून एमपी के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे के अंदर सक्रिय हुआ है. इसके कारण रीवा, शहडोल और भोपाल संभाग के जिलों में जमकर बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के 8 जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश हो सकती है.
- ग्वालियर में बढ़ा तापमान
रीवा शहडोल और भोपाल संभाग में बारिश के साथ ही उज्जैन, होशंगाबाद, इंदौर संभाग के जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. अब अगले 24 घंटों में शहडोल और रीवा संभाग में भारी बारिश हो सकती है. प्रदेश में मानसून की दस्तक के बीच ग्वालियर संभाग का तापमान तेजी से बढ़ा है. यहा अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया है.