भोपाल। राजधानी के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला के साथ 10 दिनों तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है, जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी है.
महिला के साथ दुष्कर्म का मामला - परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
महिला 2 दिसंबर को घर से कहीं चली गई थी, जिसके बाद परिजनों ने इसकी रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन 10 दिनों तक महिला का कहीं अता-पता नहीं चला. हालांकि, वह खुद 10 दिन बाद पुलिस के सामने आई, जिसके उपरांत उसने अपनी आपबीती बताई. फिलहाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दुष्कर्म का मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
- मुख्य आरोपी के दोस्तों ने महिला को बनाया था शिकार
मुख्य आरोपी श्यामलाल के दोस्त तेजू ने महिला को करौंद बुलाया था, जिसके बाद उसे एक कमरे में लाया गया, जहां पर दूसरा दोस्त विजय पहले से ही मौजूद था. इसके बाद श्यामलाल भी वहां पर पहुंच गया. इस दौरान तीनों ने महिला को बंधक बनाकर 10 दिनों तक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
- महिला को जान से मारने की दी थी धमकी
जब महिला आरोपियों के चंगुल से छूटी, तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी भी दी. वहीं घर पहुंचते ही महिला ने अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद डीआईजी ऑफिस तक इस वारदात की जानकारी दी गई.
- तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर
मुख्य आरोपी श्यामलाल के साथ-साथ सहयोगी आरोपी तेजू और विजय अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. एएसपी रामस्नेही मिश्रा का कहना है कि, टीम गठित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगह पर तलाशी की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.