भोपाल। फसल खरीदी केंद्रों पर अव्यवस्थाओं का अंबार लगा है, जहां किसानों को हर तरफ से परेशानी हो रही है, जबकि प्रदेश सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है. मुख्यमंत्री का कहना है कि आज तक इतनी बेहतर खरीदी नहीं हुई है, लेकिन किसानों को फसल तुलाई के लिए 5-5 दिनों तक लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है. कहीं बारदाने नहीं हैं तो कहीं तुलाई के नाम पर अवैध वसूली हो रही है. इतना ही नहीं फसल तुलाई के इंतजार में किसानों की मौत तक हो जा रही है. मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष व विधायक कुणाल चौधरी ने मुख्यमंत्री पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह अपनी झूठी घोषणाओं के जरिए प्रदेश के किसानों और मजदूरों के जख्म पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं.
कुणाल चौधरी का कहना है कि जहां प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वहीं मुख्यमंत्री अपनी झूठी घोषणाओं के जरिए किसानों और मजदूरों के जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं. एक तरफ किसान 5 से 7 दिन तक ट्रालियों को लेकर लाइन में खड़ा रहता है, दूसरी तरफ शिवराज सिंह कह रहे हैं कि इससे बेहतर खरीदी नहीं हो सकती है. कुणाल ने कहा कि गलत नीतियों और कुप्रबंधन के चलते ही किसान इस संकट के दौर में भी लाइन में लगा है. खरीदी केंद्रों पर न पानी की व्यवस्था है और न ही धूप से बचने का इंतजाम किया गया है.