भोपाल। कमलनाथ सरकार ने लोगों के बेहतर उपचार के लिए संजीवनी क्लीनिक की शुरुआत की थी, जिसके तहत राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में कई संजीवनी क्लीनिक खोले गए थे. हालांकि सत्ता परिवर्तन हो जाने के बावजूद भी संजीवनी क्लीनिक का विस्तार अभी भी जारी है.
विधायक ने संजीवनी क्लीनिक का किया शुभारंभ विधायक आरिफ मसूद ने शहर के सबसे अधिक कोरोना से संक्रमित क्षेत्र जहांगीराबाद में पांचवी संजीवनी क्लीनिक का शुभारंभ किया है. इस क्षेत्र में संजीवनी क्लीनिक खोल जाने के बाद क्षेत्र के लोगों को उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल तक नहीं जाना पड़ेगा, अब उन्हें घर के पास में ही डॉक्टरों से परामर्श मिल सकेगा.
आरिफ मसूद की पहल से चार क्वॉर्टर चर्च रोड जिंसी पुलिस चौकी के सामने जहांगीराबाद में पांचवी संजीवनी क्लीनिक की शुरुआत की गई है. संजीवनी क्लीनिक खुल जाने के बाद पहले दिन ही 20 मरीजों ने डॉक्टरों से परामर्श लिया है. इस दौरान संजीवनी क्लीनिक में ही एंटीजन टेस्ट करवाए जाने की मांग भी की गई है, ताकि लोगों को कोरोना टेस्ट कराने के लिए दूसरे अस्पतालों तक ना जाना पड़े.
इस अवसर पर विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि जनता के स्वास्थ्य संबंधी कठिनाईयों को ध्यान में रखते हुए संजीवनी मोहल्ला क्लीनिक स्वास्थ्य केन्द्र हर क्षेत्र में खोले जा रहे हैं, उसी कड़ी में जहांगीराबाद क्षेत्र में भी इसकी शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि भोपाल में कोरोना संक्रमण जिस समय फैला था उस समय सबसे अधिक मरीज इसी क्षेत्र से निकल रहे थे और उस दौरान संजीवनी क्लीनिक की कमी महसूस की जा रही थी.
ये भी पढ़े-एक कौड़ी जुर्माने के बदले बनवा दिया बेतवा नदी का पुल, जानिए क्या रही वजह ?
विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि संजीवनी क्लीनिक के खुलने से क्षेत्र के तीन वार्डों की गरीब जनता को अपना इलाज कराने में काफी सुविधा होगी. संजीवनी क्लीनिक में 68 प्रकार की बीमारियों की जांच और 120 प्रकार की दवाइयां भी मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी.
क्लीनिक मोहल्ले के पास होने से मरीजों को उपचार कराने में आसानी हो सकेगी. वह स्वयं ही संजीवनी क्लीनिक आकर इलाज करा सकेंगे. आगामी दिनों में मध्य विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में भी संजीवनी क्लीनिक खोली जाएगी. अब तक मध्य विधानसभा में पांच संजीवनी क्लीनिक खोली जा चुकी हैं जिसका लाभ नागरिकों को मिल रहा है.