भोपाल। मिर्ची बाबा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खुद को जान का खतरा बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुझे 5 हजार से भी ज्यादा धमकियां फोन पर मिली हैं. अगर मेरी हत्या होती है तो इसके लिए शिवराज सिंह चौहान और तेरह अखाड़ों के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज जिम्मेदार होंगे. बाबा के आरोप पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी ने पलटवार करते हुए कहा कि शिवराज जैसे नेता पर सवाल उठाने से पहले उनकी छवि देख लें.
राहुल कोठारी ने कहा कि यह वही मिर्ची बाबा हैं जिन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को चुनाव में जिताने के लिए मिर्ची का हवन किया था और दावा किया था कि हवन के बाद दिग्विजय सिंह चुनाव जीत जाएंगे और यदि चुनाव हारते हैं. तो फिर अपने प्राण त्याग देंगे. हालांकि चुनाव हारने के बाद लंबे समय तक मिर्ची बाबा गायब हो गए थे.