मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री गोविंद सिंह ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- खुद का घर संभल नहीं रहा, सरकार क्या गिराएंगे

विधानसभा में दंड विधेयक बिल पर कांग्रेस के पक्ष में हुई वोटिंग में बीजेपी के दो नेताओं ने भी वोट डाला. दो क्रास वोटिंग होने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी विधायकों से अपील की है कि किसी भी तरह की घुटन होने पर वे कांग्रेस में आ सकते हैं.

सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह

By

Published : Jul 25, 2019, 6:50 PM IST

भोपाल। सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने बीजेपी के तमाम विधायकों से अपील की है कि जो भी पार्टी में घुटन महसूस कर रहे हैं, उनके लिए कांग्रेस के दरवाजे खुले हैं. कर्नाटक सरकार गिरने के बाद लगातार उठ रहे मध्यप्रदेश कांग्रेस सरकार गिरने के सवाल पर मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी अपना घर तो बचा नहीं पा रही है, सरकार क्या गिराएगी.


मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी में जितनी ताकत है, लगा लें और सरकार को तोड़कर दिखाएं. गोविंद सिंह ने कहा दिसंबर से बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि वे सरकार गिरा देंगे लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है. वहीं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के नंबर वन और नंबर दो के बयान पर मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि मुझे नंबर वन का तो पता नहीं, लेकिन हमारे यहां पर नंबर दो को चोर और बदमाश कहते हैं.

मंत्री गोविंद सिंह ने बीजेपी विधायकों से की अपील


बीजेपी द्वारा कांग्रेस पर विधायक तोड़ने के आरोपों पर गोविंद सिंह का कहना है कि हमने किसी को निमंत्रण नहीं दिया था. मंत्री ने कहा कि बीजेपी की विचारधारा सांप्रदायिक और झगड़े को बढ़ावा देने वाली है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे पुराने साथी बीजेपी के बहकावे में चले गए थे. बीजेपी, आरएसएस और मोदी की प्रजातंत्र विरोधी नीतियां हैं, सभी संवैधानिक संस्था को कमजोर और खत्म किया जा रहा है, यह सारी बातें हमारे साथी को समझ में आ गई है, इसलिए वे पार्टी के साथ वापस आ गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details