भोपाल।कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी के विधायक पद से इस्तीफा देने और बीजेपी में शामिल होने पर प्रदेश की सियासत में नया भूचाल आ गया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर सौदेबादी करने का आरोप लगाया है. वहीं कमलनाथ के इस बयान पर मंत्री विश्वास सारंग ने जमकर हमला बोला है. विश्वास सारंग ने कहा है कि यह सौदेबाजी तो कमलनाथ ने की है.
विश्वास सारंग ने कहा कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में सिंधिया सीएम का चेहरा थे. लेकिन कमलनाथ 10 जनपथ से सौदेबाजी कर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए. कमलनाथ ने इंदिरा गांधी से सौदेबाजी कर छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ा था. मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कमलनाथ कलकत्ता के सेठ परिवार में पैदा हुए हैं. लेकिन उन्होंने इंदिरा गांधी से सौदेबाजी कर छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ा है.
पढ़ें:कांग्रेस से इस्तीफा देकर राहुल लोधी बीजेपी में शामिल, सीएम शिवराज ने दिलाई सदस्यता
45 साल तक कमलनाथ ने की सौदेबाजी
विश्वास सारंग ने कहा कि 45 साल तक कमलनाथ ने केवल सौदेबाजी ही की है. शायद इसलिए उन्हें लगता है कि, हर मुद्दे पर केवल सौदेबाजी ही हो रही है. विश्वास सारंग ने कहा कि, कांग्रेस डूबती नैया है. जो विधायक अपनी जनता के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करना चाहता है. वह कांग्रेस में नहीं रहेगा.
क्षेत्र के विकास के लिए पार्टी छोड़ रहे विधायक