मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

10 जनपथ से सौदेबाजी कर मुख्यमंत्री बने कमलनाथ- विश्वास सारंग - राहुल सिंह लोधी

कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी के विधायक पद से इस्तीफा देने और बीजेपी में शामिल होने पर प्रदेश की सियासत में नया भूचाल आ गया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर सौदेबादी करने का आरोप लगाया है. वहीं जवाबी तौर पर मंत्री विश्वास सारंग ने कमनलाथ पर सौदेबाजी का आरोप लगाया है.

Minister Vishwas Sarang
विश्वास सारंग

By

Published : Oct 26, 2020, 4:56 PM IST

भोपाल।कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी के विधायक पद से इस्तीफा देने और बीजेपी में शामिल होने पर प्रदेश की सियासत में नया भूचाल आ गया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर सौदेबादी करने का आरोप लगाया है. वहीं कमलनाथ के इस बयान पर मंत्री विश्वास सारंग ने जमकर हमला बोला है. विश्वास सारंग ने कहा है कि यह सौदेबाजी तो कमलनाथ ने की है.

मंत्री कमलनाथ पर लगाया आरोप

विश्वास सारंग ने कहा कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में सिंधिया सीएम का चेहरा थे. लेकिन कमलनाथ 10 जनपथ से सौदेबाजी कर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए. कमलनाथ ने इंदिरा गांधी से सौदेबाजी कर छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ा था. मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कमलनाथ कलकत्ता के सेठ परिवार में पैदा हुए हैं. लेकिन उन्होंने इंदिरा गांधी से सौदेबाजी कर छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ा है.

पढ़ें:कांग्रेस से इस्तीफा देकर राहुल लोधी बीजेपी में शामिल, सीएम शिवराज ने दिलाई सदस्यता

45 साल तक कमलनाथ ने की सौदेबाजी

विश्वास सारंग ने कहा कि 45 साल तक कमलनाथ ने केवल सौदेबाजी ही की है. शायद इसलिए उन्हें लगता है कि, हर मुद्दे पर केवल सौदेबाजी ही हो रही है. विश्वास सारंग ने कहा कि, कांग्रेस डूबती नैया है. जो विधायक अपनी जनता के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करना चाहता है. वह कांग्रेस में नहीं रहेगा.

क्षेत्र के विकास के लिए पार्टी छोड़ रहे विधायक

मंत्री ने कहा कि विधायकों को लगता है कि जिन वादों के साथ उसने जनता से वोट मांगा था, वे वादें पूरे नहीं हो पा रहे हैं. इसलिए क्षेत्र के विकास के लिए और जनता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए कांग्रेस के विधायक बीजेपी छोड़ रहे हैं.

बीजेपी में शामिल हुए राहुल सिंह लोधी

दरअसल, दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी ने रविवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. राहुल सिंह लोधी पद से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल हो गए.भोपाल बीजेपी मुख्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में राहुल लोधी ने बीजेपी की सदस्यता ली.

पढ़ें:मुझे दुख है कि लोकतंत्र का उत्सव सौदेबाजी का उत्सव बन गया: कमलनाथ

कमलनाथ ने लगाया था खरीद-फरोख्त का आऱोप

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त का एक बार फिर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी को पता है कि चुनाव में क्या परिणाम आएंगे इसलिए वो पहले ही बाजार में निकल गए हैं कि जो मिले उसे खरीद लो. बीजेपी के पास बिकाऊ की राजनीति ही एक मात्र उपाय रह गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details