मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सियासी घमासान पर तरूण भनोत का बयान, कहा- हमने किया बेहतर काम, बजट में दिखेंगे परिणाम

प्रदेश में चल रही सियासी उठा-पटक के बीच वित्त मंत्री तरुण भनोत का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार जनता के लिए काम कर रही है. वहीं आगामी बजट पर वित्त मंत्री ने कहा कि ये बजट आम जनता को राहत पहुंचाने वाला होगा.

minister-tarun-bhanot-statement-regarding-madhya-pradesh-budget
वित्त मंत्री तरुण भनोत

By

Published : Mar 19, 2020, 4:57 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के पॉलिटिकल ड्रामे पर सुप्रीम कोर्ट में पिछले तीन दिनों से सुनवाई जारी है. वहीं मुख्यमंत्री निवास पर मंत्रियों-विधायकों का आना-जाना लगा हुआ है. वित्त मंत्री तरुण भनोत तकरीबन 2 घंटे तक मुख्यमंत्री निवास में सीएम कमलनाथ के साथ चर्चा कर बाहर आए. मंत्री ने कहा कि बीजेपी सत्ता का खेल कर रही है. लेकिन कमलनाथ सरकार को जनता ने विकास कार्य के लिए चुना था, तो वे अपने काम में लगे हुए हैं.

मंत्री तरुण भनोत का बयान

मंत्री ने कहा कि बीजेपी बंधक विधायकों से किसी को भी मिलने नहीं दे रही है. उन्हें सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है. सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि हम जनता के सेवक हैं. भारतीय जनता पार्टी को पराजित कर के सत्ता में आए हैं. आगे जितने बार भी हमें जनता के बीच जाना पड़ेगा, जाएंगे.

वित्त मंत्री ने 16 विधायकों से अपील की है कि उन्हें जनता ने प्रदेश की सेवा करने के लिए चुना है. वे कृपया अपने प्रदेश वापस आएं और कोई नाराजगी है तो बात करें. वहीं बजट को लेकर तरुण भनोत ने कहा कि आने वाला बजट प्रदेश की जनता की अपेक्षा के मद्देनजर बनाया गया है. इस बजट में वो सब कुछ है जो जनता को राहत देने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details