भोपाल। मध्यप्रदेश में मची सियासी उठापटक के बीच सरकार को बचाने की रणनीति बनाई जा रही है. सीएम हाउस में विधायक दल की बैठक में भी मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधायकों से साथ चर्चा की. सरकार ने फ्लोर टेस्ट से पहले जयपुर से आए विधायकों का कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया. इसको लेकर वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि जिस तरह से कोरोना फैल रहा उसे लेकर सतर्कता बरतना जरूरी है.
विधायकों के कोरोना टेस्ट पर बोले मंत्री, सतर्कता बरतना है बेहद जरूरी
फ्लोर टेस्ट से पहले जयपुर से आए विधायकों का कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया गया. इसको लेकर वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि जिस तरह से कोरोना फैल रहा है उसे लेकर सतर्कता बरतना जरूरी है.
फ्लोर टेस्ट पास करने का दावा
वहीं गृहमंत्री बाला बच्चन ने सरकार गिरने के सवाल पर कहा कि सब ठीक ठाक लग रहा है, मध्य प्रदेश की जनता ने जो सरकार चुनी थी वह रहेगी. वहीं मंत्री सचिन यादव ने कहा कि हमारी सरकार है और आगे भी रहेंगी. हम आगे भी कोशिश करेंगे कि प्रदेश की भलाई के लिए काम करें