भोपाल। बीजेपी के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा के बुजुर्ग नेताओं को टिकट काटने के बयान पर प्रदेश सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी की चुटकी ली है. पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी में जिसकी जरूरत खत्म हो जाती है उसे पार्टी से निकाल दिया जाता है, यही बीजेपी की संस्कृति है.
मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी को बताया अवसरवादी पार्टी, मैं भी चौकीदार अभियान पर कसा तंज - भोपाल
मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी को अवसरवादी पार्टी बताते हुए कहा है कि बीजेपी वरिष्ठ नेताओं की जरूरत खत्म होने के बाद उन्हें पार्टी से निकाल देती है. पीसी शर्मा ने मैं हूं चौकीदार अभियान की भी चुटकी ली है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने बुजुर्ग नेताओं के टिकट काटे जाने पर सवाल उठाए थे. उन्होंने बयान दिया था कि बीजेपी ने वरिष्ठ नेताओं को स्वर्गवासी मान लिया है. रघुनंदन शर्मा के इस बयान पर पीसी शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी अपने बुजुर्गों का अपमान कर रही है.
वहीं पीसी शर्मा ने बीजेपी के 'मैं भी चौकीदार अभियान' पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जब नीरव मोदी और विजय माल्या भागे तब ये चौकीदारी नहीं कर पाए. पाकिस्तान ने हमारे 44 जवानों को मार दिया तब भी ये चौकीदारी नहीं कर पाए.