मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी के 'नाथ' को मिला कमलनाथ के मंत्री का साथ, कहा- राजनीति में प्रदर्शन आम बात, जुर्माने पर फिर से हो विचार

बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह के समर्थन में आये जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि राजनीति में धरना-प्रदर्शन आम बात है, प्रशासन को जुर्माने पर फिर से विचार करना चाहिए.

By

Published : Aug 25, 2019, 6:11 PM IST

बीजेपी के 'नाथ' को मिला कमलनाथ के मंत्री का साथ

भोपाल। बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह को अब जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का साथ मिल गया है, सिंह पर धरना-प्रदर्शन के दौरान राजकीय संपति की हानि व कामकाज प्रभावित करने में हुए नुकसान की भरपाई की एवज में 23 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जिस पर मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि जो जुर्माना लगाया गया है, इस पर दोबारा से विचार करना चाहिए.

बीजेपी के 'नाथ' को मिला कमलनाथ के मंत्री का साथ

मंत्री ने कहा कि इस मामले को लेकर कलेक्टर से बात की है, राजनीति में धरना प्रदर्शन आम बात है. पिछली सरकार में हमारे खिलाफ भी 100 से अधिक मामले दर्ज हुए थे और जेल भेजा था. इसलिए मै चाहता हूं कि जुर्माने पर फिर से विचार किया जाना चाहिए.

बता दें कि सरकार की वादाखिलाफी को लेकर बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने मोर्चा खोल दिया है, जिसे लेकर वो लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. कुछ दिन पहले रोशनपुरा चौराहे के अलावा शहर के 12 अलग-अलग स्थानों पर उनके समर्थकों ने प्रदर्शन किया था. जिसमें हुए नुकसान को लेकर प्रशासन ने 23 लाख रुपये जुर्माना लगाया है.

प्रशासन का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस को अतिरिक्त बल लगाना पड़ा और इसके साथ कई विभागों के कार्य पूरी तरह से ठप रहे. जिसमें 23 लाख 76 हजार 280 रुपए का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ा. ये खर्च वसूल करने के लिए प्रशासन ने सुरेंद्र नाथ सिंह पर जुर्माना लगाया है. इस मामले में सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार भी किया जा चुका है, फिलहाल वह जमानत पर बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details