भोपाल। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने तेलंगाना राज्य के किसानों व दूसरे प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए कृषि संबंधित मुद्दों पर चर्चा की और उनके सवालों के जवाब दिए. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 7 और राज्यों की 200 नई मंडियों को ई-नाम प्लेटफार्म से जोड़ा गया है. अब देशभर में ई-नाम से जुड़ी मंडियों की संख्या 785 हो गई है. जल्दी ही इनकी संख्या एक हजार हो जाएगी.
ई-नाम से जुड़ीं 785 मंडी, एक लाख करोड़ से अधिक का हुआ व्यापारः नरेंद्र सिंह तोमर
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने तेलंगाना राज्य के किसानों व दूसरे प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए कृषि संबंधित मुद्दों पर चर्चा की और उनके सवालों के जवाब दिए.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार लगातार इस तरह के कदम उठाकर पारदर्शिता की मिसाल कायम कर रही है. अब तक ई-नाम प्लेटफार्म पर 1 लाख करोड़ रूपये से ज्यादा का कारोबार हो चुका है.
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसानों के लिए कृषि उत्पादों के विपणन को आसान बनाने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई- नाम) की शुरूआत प्रधानमंत्री ने 14 अप्रैल 2016 को की थी. ई-नाम कृषि विपणन में एक अभिनव पहल है, जो किसानों की पहुंच को कई बाजारों व खरीदारों तक डिजिटल रूप से पहुंचाता है. कीमत में सुधार के इरादे से व्यापारिक लेन-देन में पारदर्शिता लाता है, गुणवत्ता के अनुसार कीमत व उपज के लिए "एक राष्ट्र-एक बाजार" की अवधारणा को विकसित करता है.