भोपाल। विधानसभा में पोषण आहार को लेकर जमकर हंगामा हुआ. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि सीनियर आईएएस गौरी सिंह पर सरकार ने दबाव डाला और उनका ट्रांसफर कर दिया गया. जिसके बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया.
आईएएस गौरी सिंह मामला विधानसभा में गूंजा, शिवराज के सवाल पर मंत्री कमलेश्वर पटेल ने दी प्रतिक्रिया
विधानसभा की कार्यवाही के दौरान पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीनियर आईएएस गौरी सिंह के मामले को लेकर सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश की. मंत्री कमलेश्वर पटेल ने शिवराज सिंह चौहाने के सवाल का जवाब दिया.
मंत्री कमलेश्वर पटेल
मामले में ग्रामीण विकास पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि अधिकारी कोई भी हो, उन्हें नियम-कायदों के हिसाब से चलना पड़ेगा. मंत्री ने कहा कि अधिकारी ने निर्वाचन की आरक्षण प्रक्रिया का आदेश संबंधित विभागीय मंत्री और मुख्यमंत्री से चर्चा किए बिना ही जारी कर दिया . जिसके चलते उन पर कार्रवाई की गई थी.
Last Updated : Dec 20, 2019, 2:42 PM IST