मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री कमल पटेल ने फसल के नुकसान का लिए जायजा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

कृषि मंत्री कमल पटेल ने बुधवार को राजधानी के बैरसिया विधानसभा क्षेत्र में किसानों की खराब हुई फसल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को सोयाबीन की फसल का सर्वे कर उचित मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए हैं.

kamal
कमल पटेल

By

Published : Aug 26, 2020, 5:20 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने बुधवार को राजधानी के बैरसिया विधानसभा क्षेत्र में किसानों की खराब हुई फसल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को सोयाबीन की फसल का सर्वे कर उचित मुआवजा दिलाए जाने के संबंध में निर्देश दिए हैं.

कृषि मंत्री ने फसल के नुकसान का लिया जायजा

किसानों की फसल के नुकसान का जायजा लेने पहुंचे कृषि मंत्री ने बैरसिया विधानसभा के तारा सेवनिया,बिगोनिया और चंदू खेड़ी गांव में किसानों के खेत में उतर गए. इस दौरान उन्होंने किसानों की फसल को देखने के बाद कहा कि बैरसिया में फसलों के सर्वे के साथ अब पंचनामा बनाना भी आवश्यक होगा. इस दौरान उन्होंने किसानों को फसल बीमा योजना के लिए प्रेरित किया.

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि अब किसान की फसल के सर्वे के दौरान पंचनामा भी बनाया जाएगा. जिसमें सरपंच पंच और संबंधित किसान भी शामिल रहेगा. वहीं ग्राम तारा सेवानिया में कृषि विकास मंत्री की उपस्थिति में मनरेगा योजना के अंतर्गत स्वीकृत पिपरिया-छपरबंद तक बनने वाले मार्ग का भूमि पूजन किया गया. इस सड़क की लागत 35 लाख रूपये है.

आपको बता दें कि बैरसिया विधानसभा के विधायक विष्णु खत्री ने कृषि मंत्री कमल पटेल से मुलाकात करके बैरसिया विधानसभा में सोयाबीन की फसल को हो रहे नुकसान की समस्या से अवगत कराया था, जिसके बाद कृषि मंत्री कमल पटेल ने खुद जाकर किसानों की समस्या का जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details