मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वीडी शर्मा को जीतू पटवारी की नसीहत, लोकप्रियता हासिल करने के लिए ना करें बयानबाजी - वीडी शर्मा के बयान पर जीतू पटवारी का जवाब

सोनिया गांधी के बयान पर पलटवार करने वाले वीडी शर्मा को जीतू पटवारी ने नसीहत दी है. मंत्री जीतू ने उन्हें कुछ भी बयानबाजी ना करने की बात कही है.

minister-jitu-patwari-target-on-vd-sharma
मंत्री जीतू पटवारी

By

Published : Feb 27, 2020, 3:08 PM IST

Updated : Feb 27, 2020, 3:21 PM IST

भोपाल। बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बयान पर उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने निशाना साधा है. जीतू पटवारी ने वीडी शर्मा को नसीहत देते हुए है कहा कि लोकप्रियता हासिल करने के लिए कुछ भी बयानबाजी ना करें.

जीतू पटवारी का बीजेपी पर निशाना

जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी तरह नकारात्मक छवि मत बनाइए. नहीं तो कार्यकाल नकारात्मक रहेगा. वहीं यूथ कांग्रेस के चुनाव को लेकर मंत्री ने कहा कि जो नई प्रक्रिया से ऑनलाइन चुनाव किए जा रहे हैं, इससे यूथ कांग्रेस के संगठन में मजबूती आएगी.कांग्रेस में यूथ कांग्रेस के चुनाव 7 साल बाद होने जा रहे हैं.

वहीं आगर मालवा और जौरा उप-चुनाव को लेकर मंत्री पटवारी ने जीत का दावा करते कहा कि कांग्रेस दोनों ही सीट बड़े अंतर से जीतने जा रही है. बता दें कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा दिल्ली हिंसा उठाए सवालों पर वीडी शर्मा ने जवाब देते हुए कहा है कि सोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए की दिल्ली में इतना पेट्रोल किसने बांटा है.

Last Updated : Feb 27, 2020, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details