भोपाल। विधायक दल की बैठक में विधानसभा सत्र में नए विधायकों को किस तरह संसदीय मर्यादा का पालन करना है, इसका पाठ पढ़ाया गया. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव गुलाम नबी आजाद ने विधायकों को कांग्रेस की विचारधारा से अवगत कराया. साथ ही मध्य प्रदेश की जनता के विश्वास पर सरकार को किस तरह खरा उतरना है, इसे लेकर भी अपने विचार विधायकों से साझा किए.
वहीं प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी नरेंद्र मोदी की तरह काम नहीं किया है कि राज्यों में बहुमत किसी और को और सरकार किसी और की.
मंत्री जीतू पटवारी का कहना है कि गोवा में बहुमत कांग्रेस को मिला था और सरकार बीजेपी ने बनाई थी. इसी तरह पुदुचेरी में बहुमत कांग्रेस को है और सरकार बीजेपी ने बनाई है. उन्होंने कहा कि हमने विधायकों की कभी खरीद-फरोख्त नहीं की है. जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस एक विचारधारा है, कांग्रेस एक आंदोलन है और हार-जीत से कांग्रेस पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. उनका कहना है कि कांग्रेस हमेशा लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी, क्योंकि यह लड़ाई देश के मूल भाव के लिए होती है.
कर्नाटक में बनी परिस्थितियों को लेकर मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि मेरे चेहरे के भाव आपको बता रहे होंगे कि मैं कितने विश्वास से भरा हुआ हूं. यहां किसी भी तरह की चिंता जैसी कोई बात नहीं है. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी कहा है कि हमने इतने कम समय में जिस तरह से मध्य प्रदेश की जनता के लिए काम किया है और अभी भी सरकार लगातार काम कर रही है यह अपने आप में स्मरणीय कार्य है. बता दें कि कर्नाटक में 13 विधायकों के बागी होने से कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन की सरकार गिरने की आशंका जताई जा रही है.