मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' की जगह 'बेटी पढ़ाओ-बेटी बढ़ाओ' की हो शुरुआत: मंत्री इमरती देवी - भोपाल न्यूज

भोपाल में एक कॉलेज ने राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के तहत महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी शामिल हुईं.

minister imrati devi attends women honor ceremony in bhopal
मंत्री इमरती देवी

By

Published : Feb 6, 2020, 7:58 AM IST

Updated : Feb 6, 2020, 8:29 AM IST

भोपाल। राजधानी के एक निजी कॉलेज में राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के अंतर्गत महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके किए गए कार्यों को सम्मानित करने के लिए समारोह आयोजित किया गया. इस सम्मान समारोह में प्रदेश के कई वरिष्ठ जनों के अलावा प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी भी मुख्य रूप से मौजूद रहीं. इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए.

महिला सम्मान समारोह

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री इमरती देवी ने कहा कि महिलाओं और बेटियों के सशक्तिकरण के कार्यक्रमों की सफलता के लिए सभी वर्गों की सहभागिता जरूरी है. उन्होंने कहा कि बेटियां देश का भविष्य हैं, इनकी रक्षा और सम्मान करना हर नागरिक का कर्तव्य है.

मंत्री ने कहा कि 'बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ' की जगह 'बेटी पढ़ाओ- बेटी बढ़ाओ ' का नारा होना चाहिए, क्योंकि बेटियां पढ़ाई-लिखाई करेंगी, तभी तो देश तरक्की करेगा, लिहाजा जरूरी है कि अब इस नारे को बदला जाए. उन्होंने कहा कि आज महिलाएं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं. साथ ही महिलाओं ने अपनी कार्यकुशलता के बल पर हर क्षेत्र में अपने आप को साबित किया है.

मंत्री इमरती देवी ने कहा कि प्रदेश सरकार भी महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार काम कर रही है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी लगातार काम किए जा रहे हैं. जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों में भी कई तरह के नवाचार किए गए हैं.

सम्मान समारोह में मंत्री इमरती देवी ने लाडली लक्ष्मी और मातृ वंदना योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं, बालिकाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं सहित अन्य अधिकारियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही छात्राओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी भी देखी और जन-जागरूकता हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर भी किए. इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए.

Last Updated : Feb 6, 2020, 8:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details