मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नमाज अदा करने पर लगे संख्या प्रतिबंध को हटाने की मांग, सीएम को सौंपा ज्ञापन - ईद उल अजहा

ईद के त्योहार पर मस्जिद और ईदगाह पर नमाज अदा करने की अनुमति के लिए मुनव्वर कौसर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने धार्मिक कार्यक्रम में लगे संख्या प्रतिबंध को हटाने की मांग की है.

memorandum given to cm shivraj singh chauhan
सीएम को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 19, 2021, 5:46 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में ईद के त्योहार से पहले धार्मिक स्थलों को खोलने की मांग उठ रही है. धार्मिक स्थलों पर 100 से ज्यादा लोगों के प्रवेश की अनुमति मांगी जा रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपकर ईद उल अजहा प्रदेश की सभी ईदगाह मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए अनुमति देने की मांग की गई है.

100 से अधिक लोगों को नमाज अदा करने की मांग.

सीएम को दिया ज्ञापन
धार्मिक स्थलों विशेष रूप से ईद पर मस्जिदों में नमाज पढ़ने वालों की संख्या प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर प्रवक्ता मुनव्वर कौसर सीएम हाउस में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने पहुंचे. जहां उन्होंने मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारे सहित सभी धार्मिक स्थलों को अपनी-अपनी आस्थाओं के अनुसार 100 से अधिक लोगों को नमाज, पूजा, आराधना करने की अनुमति देने की मांग की है.

अन्य प्रदेशों की तरह छूट देने की मांग
मध्य प्रदेश के अलावा अन्य कई राज्यों में धार्मिक कार्य करने की अनुमति दे दी गई है. मध्यप्रदेश सरकार में केवल 100 लोगों की ही मंदिर-मस्जिद में प्रवेश की अनुमति दी गई है. आम लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति देने की मांग की है.

King Of The King की डाइट जान रह जाएंगे हैरान

ईद-उल-अजहा की नमाज पढ़ने की मांगी अनुमति
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुनव्वर कौशल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से ईद उल अजहा की नमाज सार्वजनिक रूप से पढ़ने की अनुमति मांगी है, जिससे कि ईद के दिन सभी मस्जिद और ईदगाह पर नमाज अदा कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details