भोपाल। मध्यप्रदेश में ईद के त्योहार से पहले धार्मिक स्थलों को खोलने की मांग उठ रही है. धार्मिक स्थलों पर 100 से ज्यादा लोगों के प्रवेश की अनुमति मांगी जा रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपकर ईद उल अजहा प्रदेश की सभी ईदगाह मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए अनुमति देने की मांग की गई है.
सीएम को दिया ज्ञापन
धार्मिक स्थलों विशेष रूप से ईद पर मस्जिदों में नमाज पढ़ने वालों की संख्या प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर प्रवक्ता मुनव्वर कौसर सीएम हाउस में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने पहुंचे. जहां उन्होंने मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारे सहित सभी धार्मिक स्थलों को अपनी-अपनी आस्थाओं के अनुसार 100 से अधिक लोगों को नमाज, पूजा, आराधना करने की अनुमति देने की मांग की है.