भोपाल। जनसंपर्क मंत्री और होशंगाबाद जिले के प्रभारी पीसी शर्मा की अध्यक्षता में राजधानी भोपाल में आगामी 12 फरवरी को होने वाले नर्मदा जयंती समारोह लिए बैठक आयोजित की गई. इस दौरान समारोह को भव्य बनाने के लिए कई पहलुओं पर चर्चा की गई. इसके साथ ही समारोह के लिए प्रभारी मंत्री ने समिति का गठन किया.
नर्मदा जयंती समारोह की तैयारियों जोरों पर, मंत्री पीसी शर्मा ने ली बैठक
जनसंपर्क मंत्री और होशंगाबाद जिले के प्रभारी पीसी शर्मा की अध्यक्षता में राजधानी भोपाल में आगामी 12 फरवरी को होने वाले नर्मदा जयंती समारोह लिए बैठक आयोजित की गई. इस दौरान समारोह को भव्य बनाने के लिए कई पहलुओं पर चर्चा की गई. इसके साथ ही समारोह के लिए प्रभारी मंत्री ने समिति का गठन किया.
बता दें कि होशंगाबाद में नर्मदा जयंती हर साल भव्य रूप से मनाई जाती है. जिसका आयोजन शहर के ऐतिहासिक सेठानी घाट पर होता है. बैठक में तय किया गया कि हर साल की तरह इस साल भी भव्य जलमंच का निर्माण किया जाएगा. समारोह में बनने वाला जलमंच आकर्षण का मुख्य केंद्र होता है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जलमंच से ही नर्मदा जयंती के अवसर पर मां नर्मदा की पूजा करते हैं. इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी इस मंच पर आयोजित किये जाते हैं. इस बार मंच 150 लोगों की बैठक क्षमता के हिसाब से तैयार किया जा रहा है. बैठक के दौरान मंत्री पीसी शर्मा ने होशंगाबाद एसपी और कलेक्टर को सुरक्षा, ट्रैफिक के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को दुरस्त रखने के निर्देश दिए.
सुरक्षा की दृष्टि से इस बार पासधारक ही जलमंच तक जा सकेंगे. वहीं समिती के सदस्यों ने मुख्यअतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ को बुलाने की मांग की है. गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई बार होशंगाबाद में होने वाले नर्मदा जयंती कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए हैं. वहीं 15 साल बाद यह पहला मौका होगा जब कांग्रेस सरकार के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. आयोजन समिति के अध्यक्ष पीसी शर्मा ने होशंगाबाद विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा, सुरेश राय, अर्जुन पीलिया, अम्बिका शुक्ला, सविता दीवान, कांग्रेस में आ चुके सरताज सिंह समेत अन्य नेताओं को समिति में शामिल किया है.