भोपाल/ग्वालियर/कटनी।प्रदेश में नर्सेस एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोले हुए है. उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार यानि 5 जुलाई तक सरकार और नर्सेस एसोसिएशन के बीच कोई सहमति बन सकती है. दरअसल 5 जुलाई को एक बार फिर बैठक होने वाली है, जिसमें कुछ बिंदुओं पर सरकार सहमति जता सकती है. नर्सेस एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा परमार का कहना है कि सोमवार को होने वाली बैठक में सरकार कोई ठोस निर्णय ले सकती है.
5 जुलाई को बन सकती है सहमति
5 जुलाई को नर्सेस एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल दोबारा सरकार के साथ बैठक करेगा. संभावना है कि यह गतिरोध सोमवार को ही खत्म हो जाएगा, सरकार नर्सेस की कुछ मांगों पर रजामंदी दे देगी. जिसमें उच्च स्तरीय वेतनमान और नई नर्सेस की भर्ती एवं कोरोना काल में अपनी जान गंवाने वाली नर्सों के परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति देने जैसी मांगें प्रमुख हो सकती हैं.
भोपाल में जोरदार प्रदर्शन
राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल परिसर में जमकर विरोध जताया गया. स्टाफ नर्सेस अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठीं और सरकार विरोध नारे लगाए. ईटीवी भारत से चर्चा में सभी ने साफ कर दिया है कि वह आर-पास की लड़ाई के मूड में हैं.
भोपाल में जोरदार प्रदर्शन पीछे हटने को तैयार नहीं नर्सेस
राजधानी भोपाल में करीब 2 दिन नर्सेस एसोसिएशन के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और चिकित्सा शिक्षा आयुक्त ने बैठक की. बैठक में नर्सों की तमाम मांगों पर विचार किया गया. रेखा परमार ने बताया कि नर्सेस अपनी मांगों से हटने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है, यह उन्होंने सरकार को साफ तौर पर बता दिया है. अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद उम्मीद है कि जल्द ही कोई सहमति बन सकती है.
सम्मान पत्र वापस लेंगी नर्स सम्मान पत्र वापस लेंगी नर्स
कोरोना काल में कुछ नर्सेस का कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान किया गया था. ग्वालियर में अपनी मांगों को लेकर नर्सों ने सम्मान पत्र सहित शॉल-श्रीफल अधीक्षक के माध्यम से प्रशासन को वापस भेज दिए थे, लेकिन अधीक्षक ने यह सम्मान पत्र कमिश्नर को नहीं दिए. जिस वजह से शनिवार को नर्सेस एसोसिशन खुद जाकर कमिश्नर को अपना सम्मान पत्र देंगे.
कटनी में नर्सेस को मिला कांग्रेस का साथ
कटनी में जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. जिला अस्पताल के सामने जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया जा रहा है. इस बीच नर्सेस को जिला कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया. प्रदर्शन में जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मिथलेश जैन भी शामिल हुए. उन्होंने नर्सों के साथ सरकार विरोधी नारे भी लगवाए और जिला अस्पताल की नसों का हौसला बढ़ाया.
नर्सेस को मिला कांग्रेस का साथ Nurses Association ने दोबारा शुरू की हड़ताल, अस्पताल का कामकाज प्रभावित, मरीजों को हो रही परेशानी
क्या है नर्सेस एसोसिएशन की मांग ?