मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल में जीत का दावा ठोक रहे चिकित्सा शिक्षा मंत्री

राजधानी में रविवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पश्चिम बंगाल में जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा ही सरकार बनाएगी. वहीं उन्होंने दमोह सीट के उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी की जीत का दावा किया है.

Medical Education Minister Vishwas Sarang
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

By

Published : May 2, 2021, 4:06 PM IST

भोपाल।बंगाल चुनाव की रविवार को मतगणना हो रही है. वहीं मध्य प्रदेश सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को पश्चिम बंगाल में कई सीटों की जिम्मेदारी दी गई थी. रविवार को चल रही मतगणना को लेकर विश्वास सारंग ने कहा कि बीजेपी का वहां पर वोट परसेंट बढ़ा है. बंगाल में भाजपा ही सरकार बनाएगी.

दमोह सीट के उपचुनाव में मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा के प्रत्याशी की जीत का दावा किया है.

'पॉजिटिव केसों की संख्या में आई कमी'
ईटीवी भारत से बात करते हुए मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि भाजपा दमोह चुनाव भी जीतेगी. उन्होंने कहा कि यह अभी रुझान हैं, पूरी वोटिंग नहीं हुई है. बता दें कि दमोह उपचुनाव में कांग्रेस छोड़कर राहुल लोधी बीजेपी में शामिल हुए थे. वह लगातार अपने कांग्रेस प्रतिद्वंदी से पिछड़ रहे हैं. इस दौरान मंत्री विश्वास सारंग ने प्रदेश में कोरोना से लगातार हो रहीं मौतें, ऑक्सीजन की किल्लत और बेडों की कमी को लेकर कहा कि अब ऑक्सीजन की आपूर्ती लगातार हो रही है. वहीं कोरोना कर्फ्यू के चलते पॉजिटिव केसेस की संख्या में लगतार कमी आ रही है.

हालात कठिन हैं, बेकाबू नहीं: कोरोना की चुनौती से मिलकर लड़ेंगे

बता दें कि मध्यप्रदेश मे बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन से पीछे चल रहे हैं. दरअसल, लगातार कोरोना के बढ़ते केसों और बदहाल चिकित्सा व्यवस्था के चलते लोगों में नाराजगी है. जिसके चलते तमाम भाजपा नेताओं और मंत्रियों की कोशिश के बाद भी राहुल लोधी के खिलाफ जनता का गुस्सा दिखाई दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details