मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MCU ने 23 छात्रों को किया निष्कासित, पूर्व सीएम शिवराज और नेता प्रतिपक्ष ने जताया विरोध

MCU प्रशासन ने प्रोफेसरों के विवादित ट्वीट के बाद उनकी बर्खास्तगी की मांग करने वाले 23 छात्रों को तत्काल निष्कासित कर दिया है. जिसके बाद विश्वविद्यालय के इस फैसले पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने विरोध जताया है.

MCU
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय

By

Published : Dec 18, 2019, 5:23 AM IST

Updated : Dec 18, 2019, 8:05 AM IST

भोपाल।माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में चल रहा विवाद अब और गहराता जा रहा है. विश्वविद्यालय के दो अनुबंध प्रोफेसरों के विवादित ट्वीट किए जाने के बाद लगातार हंगामे की स्थिति बनी हुई है. जहां एक तरफ विश्वविद्यालय के छात्र इन दोनों प्रोफेसरों को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं, वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने सख्त निर्णय लेते हुए 23 छात्रों को तत्काल निष्कासित कर दिया है.

MCU ने 23 छात्रों को किया निष्कासित

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा गठित की गई जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. अब यह सभी 23 छात्र निष्कासन अवधि में ना तो कक्षा में उपस्थित हो सकते हैं और ना ही इन्हें परीक्षा में शामिल होने का अधिकार मिल पाएगा. साथ ही अब इन 23 छात्रों पर FIR दर्ज करने की भी तैयारी की जा रही है.

MCU प्रशासन का आदेश

विश्वविद्यालय के फैसले पर गरमाई राजनीति

पत्रकारिता विश्वविद्यालय के 23 छात्रों को निष्कासित किए जाने के बाद राजनीति भी गरमा गई है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट करते हुए छात्रों पर की गई कार्रवाई का विरोध किया है और छात्रों का निष्कासन वापस लेने की मांग की है.

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि विद्यालय द्वारा छात्रों पर कार्रवाई दमनकारी है. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की पढ़ाई करने वाले बच्चों पर की गई यह कार्रवाई तानाशाहीपूर्ण है. कमलनाथ सरकार के एक साल का यही तोहफा है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन तत्काल बच्चों का निष्कासन समाप्त करे.

भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के साथ मुलाकात की है और मुलाकात के बाद उन्होंने भी ट्वीट करते हुए बताया है कि आज उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की घटना के बारे में उपराष्ट्रपति को जानकारी दी है.

बीजेपी प्रवक्ता राहुल कोठारी ने भी ट्वीट करते हुए कहा है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का आकार ले रहे इन नौजवानों के भविष्य पर सरकार ने जो कुठाराघात किया है, उसने कमलनाथ के इमरजेंसी स्वभाव की याद दिला दी है. गांधी की माला जपते हो और अमन के साथ दमन का विरोध करने वालों का गला घोंटते हो ये नाइंसाफी है.

क्या था पूरा मामला

पत्रकारिता विश्वविद्यालय के अनुबंध प्रोफेसर दिलीप मंडल और मुकेश कुमार ने समाज विशेष को लेकर लगातार कई विवादित ट्वीट किए थे. इससे नाराज छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया था. इसे लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी ने पहले तो पुलिस को बुला लिया था, इसके बाद उन पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में मामला भी दर्ज करवा दिया था. इस दौरान छात्रों की पुलिस ने जमकर पिटाई भी की थी.

Last Updated : Dec 18, 2019, 8:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details