भोपाल। पूरे देश में आज के दिन जगह-जगह तिरंगा फहराया जाता है और संविधान का पालन करने की शपथ दिलाई जाती है, ताकि हम अपने अधिकारों को जाने और उनका पालन भी करें. इसी के चलते 71वें गणतंत्र दिवस पर महापौर आलोक शर्मा ने आईएसबीटी स्थित नगर निगम मुख्यालय के सामने झंडावंदन किया. साथ ही सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
भोपाल: कलेक्टर, महापौर और रेलवे ऑफिसर ने फहराया तिरंगा
राजधानी भोपाल नें गणतंत्र दिवस के मौके पर भोपाल कलेक्टर, महापौर ने अलग-अलग जगहों पर ध्वजारोहण किया.
भोपाल में गणतंत्र दिवस समारोह
वहीं भोपाल जिला मुख्यालय पर भी इस मौके पर भी भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े द्वारा झंडा वंदन किया गया. इस दौरान उनके साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
साथ ही भोपाल डीआरएम उदय बोरवणकर ने रेलवे कॉलोनी मे ध्वजारोहण किया.वहीं इस मौके पर रेल सुरक्षा बल और स्काउट गाइड्स द्वारा प्रस्तुत आकर्षक परेड की सलामी ली. वहीं भोपाल मण्डल के 49 रेल कर्मियों को सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया.