May Bank Holidays 2023: मई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले ही निपटा लें सारे काम, देखें लिस्ट.. - मई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
May Bank Holidays: साल 2023 का 5वां महीना यानि मई अपने साथ छुट्टियां ही छुट्टियां लेकर आया है. मई में छुट्टियां ज्यादा होने के कारण 12 दिन बैंक बंद रहेंगे, इसलिए अगर आपको बैंक से संबंधित कोई भी काम हो तो वहां जाने से पहले इन छुट्टियां की लिस्ट जरूर देख लें.
बैंक छुट्टियों की लिस्ट
By
Published : May 1, 2023, 9:09 AM IST
May Bank Holidays 2023:मई का महीना अपने साथ ढ़ेर सारी छुट्टियां लेकर आया है. दरअसल इस महीने में कई तीज त्यौहार हैं, ऐसे में छुट्टियां होना तो लाजिमी है. ऐसे में मई में छुट्टियों के चलते बैंकों में कई दिनों तक ताला लटका रहेगा, इसलिए इस महीने अगर आपको बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम निपटाना हो तो बैंक जाने से पहले एक बार इस खबर पर एक नजर जरूर डाल लें, अब हम ऐसा इसलिए भी कह रहे हैं क्योंकि मई में 12 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा.
मई 2023 में बैंक की छुट्टियां:भारतीय रिजर्व बैंक ने मई 2023 के लिए बैंकिंग छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है. आरबीआई के मुताबिक "मई में कुल 12 छुट्टियां होंगी और इस दौरान बैंक बंद रहेंगे. छुट्टियों की इस सूची में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ 4 रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं."
1 मई: महाराष्ट्र दिवस, मजदूर दिवस (बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और त्रिवेंद्रम में बंद रहेंगे बैंक)
5 मई: बुद्ध पूर्णिमा (अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक रहेंगे बंद)
7 मई: रविवार (सभी राज्यों में बंद रहेंगे बैंक)
9 मई: रवींद्रनाथ टैगोर जयंती (कोलकाता में बंद रहेंगे बैंक)
13 मई: दूसरा शनिवार (सभी राज्यों में बंद रहेंगे बैंक)
14 मई: रविवार का साप्ताहिक अवकाश (सभी राज्यों में बंद रहेंगे बैंक)
16 मई: सिक्किम दिवस (सिक्किम में बंद रहेंगे बैंक)
21 मई: रविवार (सभी राज्यों में बंद रहेंगे बैंक)
22 मई: महाराणा प्रताप जयंती (शिमला में बंद रहेंगे बैंक)
24 मई: काजी नजरुल इस्लाम जयंती (त्रिपुरा में बंद रहेंगे बैंक)
27 मई: चौथा शनिवार (सभी राज्यों में बंद रहेंगे बैंक)
28 मई : रविवार का साप्ताहिक अवकाश (सभी राज्यों में बंद रहेंगे बैंक)