भोपाल| राजस्थानी समेत प्रदेश के कई जिलों में इस महीने का अब तक सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि 41 ℃ के साथ राजधानी में सबसे गर्म दिन रहा.
प्रदेश के कई जिलों में बढ़ा लू का कहर, राजधानी में दर्ज किया गया अधिकतम तापमान
प्रदेश की राजधानी समेत कई जिलों में गर्मी का प्रभाव दिखने लगा है. बताया जा रहा है कि 41 ℃ के साथ राजधानी में सबसे गर्म दिन रहा.
मौसम विभाग के उदय सरवटे ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश का मौसम शुष्क रहा, इसके साथ ही गर्मी के बढ़ने से खजुराहो, उज्जैन, दमोह, सागर, बैतूल, धार, खंडवा, खरगोन, इंदौर, शाजापुर में लू का प्रभाव रहा. वहीं आने वाले 24 घंटे में मौसम में परिवर्तन की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार के बाद तापमान में गिरावट आ सकती है. वहीं ग्वालियर, चम्बल, सागर और जबलपुर संभागों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है.
गौरतलब है कि अब तक का सबसे ज्यादा तापमान खरगोन में 45 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस मंडला में दर्ज किया गया है. आज राजधानी में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा.