मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक फरवरी से बदलने वाले हैं कई नियम, जानें आपकी जेब पर कितना पड़ेगा फर्क - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

एक फरवरी से कई नियम बदलने वाले हैं. इन नियमों का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली हैं. (budget on health 2022)

Many rules are going change
एक फरवरी से बदलने वाले हैं नियम

By

Published : Jan 28, 2022, 10:55 PM IST

भोपाल।एक फरवरी के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट (budget 2022) पेश करने वाली हैं. बजट में लोगों की उम्मीदों का पिटारा खुलेगा. ऐसे में देखना यह होगा कि किसको क्या मिला. उम्मीद की जा रही है कि यह बजट कोविड-19 को ध्यान में रखकर बनाया गया हो. वहीं इस बार के बजट में केंद्र सरकार हेल्थ सेक्टर (budget on health 2022) पर अधिक ध्यान देगी. एक फरवरी से आपके जीवन के कई नियम बदल जाएंगे. एक फरवरी से रसोई गैस सिलेंडर के दाम बदल जाएंगे. साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई बैंक और पीएनबी बैंक ट्रांजेक्शन से जुड़े निमय भी बदल जाएंगे.

पैसा ट्रांसफर करने पर लगेगा चार्ज
एसबीआई के अनुसार, 2 लाख रुपये से 5 लाख रुपये के बीच आईएमपीएस के जरिये पैसा ट्रांसफर करने पर 20 रुपये + प्लस GST चार्ज लगेगा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अक्टूबर 2021 में IMPS के माध्यम से ट्रांजेक्शन का अमाउंट 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया था. रिजर्व बैंक ने IMPS के जरिए होने वाले ट्रांजेक्शन की लिमिट बढ़ाई थी. अब एक दिन में दो लाख रुपये के बजाय 5 लाख रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं.

बीओबी के चेक क्लीयरेंस नियम बदले
एक फरवरी से बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों के चेक क्लीयरेंस से जुड़े नियमों में भी बदलाव हो जाएगा. अब ग्राहकों को चेक पेमेंट के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम फॉलो करना होगा. ऐसे में चेक से जुड़ी जानकारी भी ग्राहक को साझा करनी होगी. ऐसा करने पर ही चेक क्लीयर होगा. हालांकि यह बदलाव बदलाव 10 लाख रुपये से ऊपर के चेक क्लीयरेंस के लिए होगा.

बदल जाएंगे गैस सिलेंडर के दाम
हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतें तय होती हैं. इस बार देखना होगा कि एक जनवरी 2022 को नये साल के दिन सिलेंडर की कीमतों में इजाफा होता है या नहीं.

ऐसे बढ़ेगा इंडिया! सीएम शिवराज का कोरोना काल में अनाथ बच्चों की मदद का आश्वासन हवा हवाई, सड़कों पर भीख मांग रहे नौनिहाल

वहीं पंजाब नेशनल बैंक भी नियम बदलने वाला है. इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. आपके अकाउंट में पैसे न होने के कारण यदि किस्त या निवेश फेल हो जाती है तो आपको 250 रुपये पेनाल्टी चुकानी होगी. अभी तक ये पेनाल्टी 100 रुपये थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details