भोपाल। शहर में चल रही एकलव्य विद्यालयों की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें कराटे, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स, खो-खो और तीरदांजी जैसी कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं.
एकलव्य विद्यालयों की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे साल में 22 राज्यों से करीब 4000 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें पहले दिन मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए.
एकलव्य राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश ने जीते कई पदक अंडर 19 बालक वर्ग खो-खो में मध्यप्रदेश ने राजस्थान को हराकर पारी जीती, इसी तरह बालिका वर्ग में भी मध्यप्रदेश ने त्रिपुरा को हराकर जीत हासिल की. वहीं मध्यप्रदेश के अंडर 14 में बालक और बालिका दोनों विजेता रहे.
तीरंदाजी में मध्यप्रदेश की प्रमिला ने कांस्य पदक हासिल किया और बास्केटबॉल की टीम ने भी जीत हासिल की. अंडर 14 कराटे में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने पदक जीते. 40 किलोग्राम बालक वर्ग में अरुण सिंह पहले स्थान पर रहे, 45 किलोग्राम में गगन दूसरे, 50 किलोग्राम वर्ग में अखिलेश तीसरे, 54 किलोग्राम वर्ग में हिमांशु दूसरे और 58 किलोग्राम वर्ग में आदित्य ठाकुर पहले स्थान पर रहे.