मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश का तापमान बढ़ा, ग्वालियर में कोहरे के चलते 50 मीटर तक विजिबिलिटी

प्रदेश में लगातार मौसम करवट ले रहा है, वहीं प्रदेश के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं इस ठंड से कोहरे के कारण ग्वालियर में विजिबिलिटी तक ही रह गई है.

Weather in Mp
मध्यप्रदेश का मौसम

By

Published : Jan 19, 2021, 11:48 AM IST

भोपाल। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है वहीं उसके चलते मध्यप्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. मध्य प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र दक्षिणी क्षेत्र में का पारा बढ़ रहा है. मध्य प्रदेश के तापमान में न्यूनतम और अधिकतम में 15 डिग्री का अंतर देखने को मिल रहा है.

मध्य प्रदेश के मौसम में कुछ दिन इसी तरह के रहने को आसार है, लगातार बने हुए वेस्टर्न डिस्टेंस के चलते मध्य प्रदेश में शीतलहर का असर नहीं दिखाई दे रहा है. भोपाल का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक पहुंच गया है जो कि दोनों ही सामान्य से पांच डिग्री अधिक है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले एक हफ्ते तक इसी तरह का मौसम रहने की आशंका जाहिर की है.

50 मीटर तक पहुंची विजिबिलिटी

मध्यप्रदेश में सुबह जमकर कोहरा छा रहा है जिसका सबसे अधिक असर ग्वालियर क्षेत्र में देखने को मिला जहां पर विजिबिलिटी 50 मीटर तक पहुंच गई थी, वहीं अन्य क्षेत्रों में विजिबिलिटी 2 से 4 किलोमीटर तक रिकॉर्ड की गई. इसमें ग्वालियर के बाद सतना में विजिबिलिटी 2 किलोमीटर तक रही, वहीं दतिया और भोपाल में भी 1 किलोमीटर तक विजिबिलिटी रही.

25 जनवरी तक नहीं गिरेगा पारा

मौसम वैज्ञानिक पीके साह ने बताया कि 25 जनवरी तक तापमान सामान्य और सामान्य से अधिक ही रहेगा. 25 जनवरी के आसपास तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, फिलहाल अधिकतम और न्यूनतम तापमान बढ़ा हुआ है, जिसका कारण हवाओं का रुख माना जा रहा है फिलहाल हवाएं दक्षिण से उत्तर ही चल रही है, जिसके चलते तापमान में गिरावट नहीं आ रही है.

महानगरों का तापमान

शहर अधिकतम तापमान(ºC) न्यूनतम तापमान(ºC)
भोपाल 30.5 15.3
इंदौर 28.12 14
ग्वालियर 22.3 10.0

ABOUT THE AUTHOR

...view details