अपने निधन की फेक खबरों पर सुमित्रा महाजन ने थरूर और न्यूज चैनलों को दी नसीहत
कांग्रेस नेता शशि थरूर गुरुवार को फेक न्यूज का शिकार हो गए थे. दरअसल, उन्होंने ट्वीट करके लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का निधन हो जाने की बात कही, इसके बाद सोशल मीडिया पर सुमित्रा महाजन के निधन की खबरें वायरल हो रही थी. हालांकि बाद में भाजपा नेताओं ने पुष्टि की सुमित्रा महाजन स्वस्थ हैं. इसके बाद सुमित्रा महाजन ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंन कहा कि समाचार चैनल बिना क्रास चेक किए ऐसी खबरें कैसे चला सकते हैं. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर....
केंद्रीय मंत्री से मांगी ऑक्सीजन तो बोले, 'ऐसा बोला तो दो खाएगा'
दमोह में जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के सामने मरीजों के परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. इस दौरान एक मरीज के परिजन ने गाली-गलौच तक कर दी.
OPD के बाहर पोल से सिलेंडर बांध चलाई जा रही मरीजों की 'सांसें'
सिवनी जिला चिकित्सालय में मरीजों के लिए बेड की कमी की बात उजागर हो गई है. मरीज ने खुद बताया कि वे एक दिन पहले से यहां इलाज के लिए आए थे और बेड की कमी के चलते 18 घंटे बीत जाने के बाद भी उनका नंबर नहीं लग पाया है.
जबलपुर के इंटेंसिव केयर यूनिट जबलपुर के एक रिटायर्ड इंजीनियर ने अपने घर पर आईसीयू बनाया है. ऑर्डनेंस फैक्ट्री (Ordnance factory) के रिटायर्ड इंजीनियर ज्ञान प्रकाश (Retired Engineer Gyan Prakash) ने ऐसा करके दिखाया है कि उनके घर में एक इंटेंसिव केयर यूनिट है, जो उन्होंने खुद ही डिजाइन कर बनाई है.
जीना इसी का नाम : मरीजों के लिए डॉ प्रज्ञा ने स्कूटी से किया 180 किमी का सफर
कोरोना काल में जहां बदइंतजामी और दवाओं के लिए मारामारी की खबरें सुनने को मिल रही हैं. ऐसे में डॉक्टर प्रज्ञा जैसे लोगों का सेवाभाव सुकून देता है. डॉ प्रज्ञा अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए अकेले ही स्कूटी पर निकल पड़ीं. मरीजों की सेवा करने के लिए उन्होंने ना धूप की परवाह की, ना भूख-प्यास की फिक्र.