दलितों को घास-कूड़ा समझते हैं कमलनाथ, बाहर नहीं किया तो बर्बाद होगी जाएगी कांग्रेस: इमरती देवी
मंत्री इमरती देवी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा दिए गए विवादित बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
कमलनाथ के बयान से मैं बहुत आहत हूं, भारत की धरती पर नारियों का अपमान नहीं होगा बर्दाश्त: शिवराज
आगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनोज ऊंटवाल के समर्थन में सभा करने पहुंचे सीएम शिवराज पूर्व सीएम कमलनाथ को जमकर आड़े हाथों लिया. कमलनाथ द्वारा इमरती देवी पर दिए गए बयान पर सीएम ने कहा कि यह भारत की धरती है, जहां नारियो का अपमान सहन नहीं किया जाता है. मैं कमलनाथ के बयान से बहुत आहत हूं.
सीएम शिवराज ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कमलनाथ को पार्टी से निष्कासित करने की मांग
मंत्री इमरती देवी पर कमलनाथ द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी पर सियासत गरमा गई है. सीएम शिवराज ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर उनसे पूर्व सीएम और एमपी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को पार्टी से निकालने की मांग की है. सीएम ने कहा कि सोनिया गांधी को लगता है कि कमलनाथ की यह टिप्पणी गलत है, तो उनको उचित कदम उठाना चाहिए.
इमरती देवी पर टिप्पणी मामले में महिला आयोग ने कमलनाथ से स्पष्टीकरण मांगा
इमरती देवी पर कमलनाथ की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद बीजेपी द्वारा किए जा रहे मौन प्रदर्शन और सिंधिया की सभा में किसान की मौत को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. वहीं महिला आयोग ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया है. आयोग ने कमलनाथ से स्पष्टीकरण मांगा है.
यहां पर सब 'आइटम' हैं, सच-झूठ के बीच होने वाले चुनाव को गुमराह कर रही बीजेपी: कमलनाथ
डबरा विधानसभा में सुरेश राजे के समर्थन में सभा करते हुए कमलनाथ ने मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कह दिया था. जिसके बाद गरमाई सियासत के बीच उन्होंने सफाई देते हुए कहा है कि मेरे मंच पर भी आइटम हैं. और मैं किसी को बुरा नहीं कहता हूं, बल्कि प्रदेश सरकार की पोल खोलता हूं.