इंदौर पहुंचने के बाद राज्यपाल ने निरस्त किए सभी कार्यक्रम, लखनऊ के लिए हुईं रवाना
गुरुवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल एक निजी समारोह में शामिल होने पहुंची थीं. लेकिन देरी होने के कारण उन्होंने कार्यक्रम को रद्द कर दिया. और इंदौर एयरपोर्ट से ही लखनुऊ के लिए रवाना हो गईं.
मुख्यमंत्री शिवराज ने पीएम को लिखा पत्र, भारतीय संसद के नवीन भवन को लिए दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय संसद के नवीन भवन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर शुभकामनाएं दी हैं. नवीन संसद भवन के भूमि पूजन के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे.
MP युवा कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए मतदान जारी, प्रदेश अध्यक्ष पद के 9 दावेदार
मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठन चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया चल रही है. जो तीन दिन यानी 12 दिसंबर तक होगी. तीन घंटे में करीब पांच हजार युवा कांग्रेस के सदस्य 18 जिलों में मतदान कर चुके हैं. मतदान की प्रक्रिया 12 दिसंबर शाम 4 बजे खत्म हो जाएगी.
MP यूथ कांग्रेस चुनाव: संजय यादव ने कहा- मौका मिला तो लड़ेंगे युवाओं की लड़ाई
MP यूथ कांग्रेस चुनाव के लिए चल रही चुनाव प्रक्रिया के बीच ग्वालियर से संबंध रखने वाले युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रबल दाबेदार संजय यादव ने ईटीवी से भारत से बात करते हुए चुनाव में गुटबाजी से नकारा और अपनी जीत का दावा किया.
कोरोना गाइडलाइन के तहत शुरू हुई अंग प्रत्यारोपण सर्जरी की प्रक्रिया
देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में काफी बदलाव किए गए थे. कोरोना काल में सिर्फ इमरजेंसी सर्जरियों को इजाजत दी गई थी. लेकिन अब सावधानी बरतते हुए और कोविड गाइडलाइन के तहत सभी स्वास्थ्य सेवाएं बहाल की जा रही हैं. इन्हीं में एक शामिल है, अंग प्रत्यारोपण सर्जरी.