मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - एमपी टॉप 10 न्यूज ईटीवी भारत

प्रदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में प्रदेश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

Madhya Pradesh Top News
मध्य प्रदेश टॉप न्यूज

By

Published : Oct 24, 2020, 4:59 PM IST

Updated : Oct 24, 2020, 5:05 PM IST

बीजेपी नेताओं की शिकायत करने EC पहुंचे दिग्विजय सिंह, पोस्टल बैलेट पर भी उठाए सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह निर्वाचन आयोग पहुंचे. पूर्व सीएम ने चुनाव आयोग में ड्यूटी कर रहे अधिकारी और कर्मचारियों पर भरोसा न होने की बात कही है. इस दौरान पूर्व सीएम ने पोस्टल बैलेट पर भी सवाल उठाए हैं.

केंद्रीय मंत्री का 28 सीटों पर जीत का दावा, कहा- जनता चाहती है शिवराज ही मुख्यमंत्री रहें

केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में जनता का पूरा रूझान भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं. वहीं फग्गन सिंह कुलस्ते ने उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है.

MP कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज, कोरोना गाइडलाइन का किया था उल्लंघन

एमपी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत के खिलाफ ग्वालियर में मामला दर्ज किया गया है. रामनिवास रावत पर कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है.

HC की रोक के बावजूद आम सभाओं का दौर जारी, कई बड़े नेताओं पर हो सकती है FIR

हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर दायर जनहित याचिका में पांच दिन पहले दिए गए आदेश के बावजूद राजनीतिक रैलियां आमसभा करने का दौर जारी है. इस पर अब याचिकाकर्ता अधिवक्ता आशीष प्रताप सिंह द्वारा अवमानना की कार्रवाई किए जाने की तैयारी है.

होम आइसोलेशन में शिफ्ट करने से पहले टीम लेगी जायजा, इन निर्देशों का करना होगा पालन

स्वास्थ्य विभाग की अपर संचालक डॉ. वीणा सिंहा ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. ये नए दिशा-निर्देश टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी द्वारा जारी की गई अनुशंसा के आधार पर जारी किए गए हैं.

कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रथम चरण की तैयारियां शुरू, फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स की मंगाई जा रही लिस्ट

दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन बनाने की कोशिशों के बीच प्रदेश में भी वैक्सीन का टीका लगाने की तैयारियां शुरू हो गई है. इसके लिए राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर के लिए सबसे पहले दवाई उपलब्ध कराने की तैयारियां की जा रही है, जिसके लिए सभी जगहों से स्वास्थ्य कर्मियों का डाटा मंगाया जा रहा है.

1 नवंबर से परिजन कर सकेंगे जेल में बंद कैदियों से मुलाकात, कोरोना के चलते लगाया गया था प्रतिबंध

कोरोना संक्रमण के चलते बंद कैदियों के परिजनों से मुलाकात पर लगा प्रतिबंध राज्य सरकार ने हटा लिया है. अब 1 नवंबर से कैदियों से मुलाकात को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं. साथ ही मुलाकात के दौरान कोरोना से बचाव को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

भोपाल: कोरोना गाइडलाइन के तहत होगा रावण दहन, इस बार 25 फीट का रावण ही जलेगा

राजधानी भोपाल के बांस खेड़ी और पंचशील इलाके में रावण के पुतले बनकर तैयार हो गए हैं. यहां अधिकतम 25 फीट का रावण बनाया गया है.

भोपाल : त्योहारी सीजन पर यात्रियों को सौगात, कई नई ट्रेनों की हो रही शुरूआत

भोपाल रेल प्रशासन त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए कई नई ट्रेनें शुरू करने की तैयारी कर रही है. जिसके लिए ट्रेनों की संख्या और समय सारणी रेल प्रशासन ने जारी की है.

दस्तान-ए-सरकारी स्कूल: किसी में एक ही कमरा, किसी में एक ही हॉल, कन्या शाला में नहीं शौचालय

राजधानी भोपाल के सरकार स्कूलों की हालत जर्जर हो चुकी है. किसी स्कूल में एक कमरे में पांच क्लास लगती हैं तो कन्या शाला में लड़कियों के लिए शौचालय ही नहीं है.

Last Updated : Oct 24, 2020, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details