मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

प्रदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में प्रदेश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

Madhya Pradesh Top News
एमपी टॉप 10 न्यूज

By

Published : Oct 22, 2020, 2:59 PM IST

बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल ने अपने ही कर्मचारी पर तानी रिवाल्वर, वीडियो हुआ वायरल

अनूपपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वे अपने होटल में रिवाल्वर लहराते हुए कर्मचारियों को गालियां दे रहे हैं.

हाईकोर्ट के फैसले के बाद चुनावी सभाएं रद, सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे सीएम शिवराज

हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच के आदेश के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभाएं रद हो गई हैं. कोर्ट के इस फैसले को सीएम ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है.

नारियल वाले बयान पर सीएम का कमलनाथ पर तंज, जो करेगा विकास, वही फोड़ेगा नारियल

छतरपुर के बड़ामलहरा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभा को संबोधित करने पहुंचे. जहां सीएम कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में कोई काम नहीं किया, यही वजह रही कि 15 महीनों में ही सरकार गिर गई.

पन्ना में मां ने कर दी बेटे की हत्या, अंधविश्वास के चलते उतारा मौत के घाट

अंधविश्वास के चलते पन्ना में एक मां ने अपने 24 साल के बेटे की हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, साथ ही आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कांग्रेस नेता माणक अग्रवाल की कमलनाथ को नसीहत, कहा- अभी भी वक्त है, मांग लें माफी

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान के बाद अब कमलनाथ से 'आइटम' वाले बयान को लेकर माफी मांगने की मांग शुरू हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ को सलाह दे रहे हैं कि, उन्हें हर हाल में माफी मांगनी चाहिए.

जनसंपर्क के दौरान बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा देवी पर भड़की महिला, वीडियो वायरल

बुरहानपुर के नेपानगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. जिसके लिए बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा देवी कास्डेकर जनसंपर्क करने पहुंची. जहां एक महिला राशन कार्ड नहीं बनने पर भड़क गई. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

अविभाजित मध्यप्रदेश में मंत्री रहे कांग्रेस नेता माधव सिंह ध्रुव का निधन

अविभाजित मध्य प्रदेश में मंत्री रहे माधव सिंह ध्रुव का निधन हो गया. 21 अक्टूबर को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई, इलाज के दौरान रायपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया.

राजधानी भोपाल फिर शर्मासार, 24 घंटे के अंदर दो नाबालिगों से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

राजधानी भोपाल से एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है,यहां दो अलग-अलग मामलों दो नाबालिगों के साथ दुष्कर्म किया गया, हालांकि दोनों ही वारदातों के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

हनी ट्रैप मामला: आरोपी महिला ने फरियादी निगम अधिकारी पर लगाया फर्जी केस में फंसाने का आरोप

हनी ट्रैप मामले की महिला आरोपी ने फरियादी निगम अधिकारी हरभजन सिंह पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करने की गुहार लगाई थी. जिसे लेकर अब फरियादी ने भी इंदौर डीआईजी और जिला कोर्ट के सामने एक आवेदन पेश कर फर्जी केस में फंसाने का आरोप लगाया है.

ग्वालियर: महिला ने TI पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, एसपी ने किया सस्पेंड

ग्वालियर शहर की एक महिला ने कंपू थाने के टीआई के खिलाफ थाने में बुलाकर छेड़खानी और अश्लील हरकत करने का आरोपा लगाया है. पीड़िता का शिकायत पर आरोपी टीआई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल एसपी ने आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details