बिना सेंसर सीरीज के प्रसारण पर रोक लगाने का प्रस्ताव सदन में पारित
मध्यप्रदेश सरकार ने वेब सीरिज के प्रसारण को लेकर विधानसभा में प्रस्ताव पारित करा लिया है. अब बिना सेंसर से पास और सीरीज के प्रसारण पर रोक लगाई जा सकेगी.
सात महीने से बंद सिंगाजी थर्मल पाॅवर प्लाॅट पर बोले जीतू पटवारी
सात महीने से बंद सिंगाजी थर्मल पाॅवर प्लाॅट को लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने विधानसभा में सवाल पूछा. जिस पर ऊर्जा मंत्री ने बताया कि जुलाई 2020 में टरबाइन ब्लैड्स टूट गई थी. इसका कार्य एलएंडटी द्वारा कराया जा रहा है.
ये तो बस ट्रेलर, गांव-गांव से बीजेपी को उखाड़ने उमड़ेगा सैलाब : विक्रांत भूरिया
मंडला में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों और महंगाई को लेकर यूथ कांग्रेस ने मंडला के नैनपुर तहसील में महापंचायत का आयोजन किया. कांग्रेसियों के बढ़ते प्रदर्शन पर पुलिस ने पानी की बौछार भी की.
फायरिंग कर प्रशासन के कब्जे से पत्थर भरे ट्रैक्टर छुड़ा ले गये माफिया
ग्वालियर में रेत, पत्थर माफिया कितने हावी हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ग्वालियर में रेत, पत्थर के अवैध कारोबार में लगे बदमाशों ने कुछ ही घंटों के अंतराल में वन विभाग के SAF जवानों पर हमला कर दिया.
मुख्यमंत्री के भाषणों में सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी: पूर्व मंत्री
बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाषण दिया, और सरकार के काम गिनाए. मुख्यमंत्री के भाषण पर पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी कर चीजों को गोलमोल घुमाया है.