मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - MP Political News

प्रदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में प्रदेश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top news at 9 pm
top news at 9 pm

By

Published : Feb 6, 2021, 8:59 PM IST

Updated : Feb 6, 2021, 9:07 PM IST

'सियासी पिच' पर गृह मंत्री की बल्लेबाजी, 'चौके-छक्के' देख विरोधी 'बेहोश'

प्रदेश के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा अपने चार दिवसीय प्रवास के दौरान दतिया पहंचे. यहां वे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए. स्टेडियम की पिच पर बैटिंग कर उन्होंने सभी के होश उड़ा दिए.

'जिहाद' के जाल में कई 'शिकारी'! धर्म स्वातंत्र्य कानून की लगेगी 'हथकड़ी'

डिंडौरी कोतवाली थाना में जिले का पहला लव जिहाद का मामला दर्ज किया गया है, जहां आरोपी नाबालिग लड़की को बहलाकर नागपुर ले गए और निकाह कर लिया.

एग्जाम की टेंशन ! सिलेबस पूरा नहीं, अप्रैल में पेपर की तैयारी

लॉकडाउन के बाद इसी साल 20 जनवरी को पूरी क्षमता के साथ मध्यप्रदेश में कॉलेज खुल चुके हैं. लेकिन सिर्फ 10 फीसदी छात्र ही कॉलेज पहुंच रहे हैं. ऐसे में अभी 50 फीसदी ही सिलेबस पूरा हुआ है लेकिन एग्जाम अप्रैल में कराने की तैयारी शुरू हो गई है.

जेल में ही बीतेगी कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की रात, इस वजह से रुकी रिहाई

सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के बाद मुनव्वर फारुकी को शनिवार शाम तक रिहा किया जाना था, लेकिन प्रोडक्शन वारंट के कारण मुनव्वर फारुकी की रिहाई नहीं हुई, जिस कारण कॉमेडियन को एक रात और जेल में बिताना पड़ेगा.

तनिष्का की मदद के लिए केंद्रीय मंत्रियों से मिले सांसद शंकर लालवानी

इंदौर की बेटी तनिष्का ने महज 13 साल की उम्र में ग्रजेुएशन करने के लिए DAVV में एडमिशन लिया है. वो जज बनना चाहती है. ऐसे में तनिष्का की मदद करने के लिए सांसद शंकर लालवानी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री और महिला बाल विकास मंत्री से मुलाकात की है.

लोकायुक्त के शिकंजे में खाद्य निरीक्षक व प्रभारी SDOP, घूस लेते धराये

लोकायुक्त पुलिस ने जबलपुर में दो सरकारी अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा. लोकायुक्त पुलिस ने औषधि विभाग में पदस्थ खाद्य निरीक्षक को 15 हजार और नगरीय प्रशासन विभाग के प्रभारी एसडीओ को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा.

गौमाता के गोबर से बनी लकड़ी से शुद्ध होगा पर्यावरण

शहर में इंदौर बायपास मार्ग पर स्थिति श्रीगणेश गोशाला है. यंहा संरक्षित गोवंश से आमदनी करने के लिए इनके गोबर का उपयोग जरूरी था. इसके लिए गोशाला में गोबर से लकड़ी बनाने का काम शुरू किया गया.

कांग्रेस और किसानों ने किया कानपुर-सागर हाइवे जाम

सागर में शनिवार को आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाइवे पर चक्काजाम किया.

नगर निगम की टीम ने HDFC बैंक को किया सील, ये रही वजह

उज्जैन के निकास चौराहे स्थित एचडीएफसी बैंक की ब्रांच को आज कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश के बाद सील कर दिया गया. इस दौरान हिदायत दी गई कि बिना अनुमति के शाखा को न खोला जाए.

प्रशासन ने शुरू की गिद्धों की गिनती, जल्द होगी पूरी

प्रदेशव्यापी गिद्ध गणना 2020-21 के अंतिम चरण में रविवार सुबह से प्रदेश के सभी 16 वृत्त एवं 8 संरक्षित क्षेत्रों में गिद्ध गणना का कार्य किया जाएगा. गिद्ध गणना करने का काम वन विभाग, डब्लूडब्लूएफ डब्लू आई के प्रतिभागियों के अतिरिक्त स्वयं सेवक एवं फोटोग्राफर करेंगे.

Last Updated : Feb 6, 2021, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details