मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - Assembly by-election

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर

डिजाइन फोटो
top 10 news

By

Published : Sep 11, 2020, 9:00 AM IST

MP by Election 2020: शिवराज-महाराज और तोमर की तिकड़ी फिर ग्वालियर अंचल में दिखाएगी दमखम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज फिर ग्वालियर अंचल के दौरे पर आ रहे हैं. सबसे पहले शिवपुरी जिले के पोरी के स्थानीय कार्यक्रम में करीब 779 करोड़ के कार्यों का भूमि पूजन और करीब 10 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण करेंगे.

पूर्व और वर्तमान मंत्री में जुबानी जंग, सुरेंद्र सिंह ने मंत्री राजवर्धन दत्तीगांव पर लगाया बड़ा आरोप

मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले दोनों ही प्रमुख पार्टियों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. वहीं आदिवासियों के सम्मान को लेकर पूर्व एवं वर्तमान मंत्री में जुबानी जंग भी शुरु हो गई है. पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने आरोप लगाया है कि दत्तीगांव परिवार ने आदिवासियों के साथ छल किया है.

शिक्षक की कोरोना से मौत के बाद पत्नी और बेटी लगा रही न्याय की गुहार, कोरोना योद्धा घोषित करने की मांग

एक मां-बेटी कलेक्ट्रेट की चौखट पर जाकर लगातार गुहार लगाने को मजबूर है, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. उनकी मांग है कि उनके पिता शिक्षक थे, जिनकी कोविड सेंटर में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी. इस पर उन्हें कोरोना योद्धा मानकर परिवार को आर्थिक मदद दी जाए, लेकिन प्रशासन की बेरुखी ने मायूस कर दिया है.

BJP के पोस्टर से प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा नदारद, कांग्रेस ने लगाया गुटबाजी का आरोप

दिमनी और अम्बाह विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह ने करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमि पूजन किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्य रूप से शामिल हुए.

ग्वालियर चंबल में नाराज नेताओं ने उड़ाई बीजेपी की नींद!, डैमेज कंट्रोल में जुटे पार्टी के दिग्गज नेता

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे ही बीजेपी में नेताओं की नाराजगी लगातार सामने आती जा रही हैं. यही वजह है कि सिंधिया समर्थक नेताओं के दखल के बाद अब लगातार बीजेपी के कई बड़े दिग्गज नेता जिसमें गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हैं, ग्वालियर चंबल अंचल के नाराज नेताओं को मनाने के लिए घर घर पहुंच रहे हैं.

भोपाल: बैरसिया में 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरना देगा भारतीय किसान संघ

भारतीय किसान संघ ने किसानों की समस्याओं को लेकर आपात बैठक कृषि उपज मंडी आयोजित की. किसानों के साथ हो रहे अत्याचार से किसान संघ नाराज है और उसकी वजह है कि पिछले तीन सालों से बैरसिया के किसानों को शासन प्रशासन से कोई भी राहत नहीं मिल रही है, जबकि सोयाबीन की फसल पूरी तरह नष्ट हो रही है, लेकिन सरकार द्वारा कोई भी राहत किसानों को नहीं दी जा रही है.

पूर्व नेताप्रतिपक्ष ने वेयरहाउस मालिकों के हक में उठाई अवाज, सुखात छूट 6 प्रतिशत करने की मांग

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने प्रदेश के निजी वेयरहाउस मालिकों को राहत देने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि एक तरफ मोदी सरकार भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए वेयरहाउस बनाने पर 33 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है और दूसरी तरफ मध्य प्रदेश सरकार वेयरहाउस मालिकों का शोषण करने का काम कर रही है. उ

उपचुनाव पर निगाहें, कांग्रेस पर निशाना, मुरैना में गरजे शिवराज, सिंधिया और तोमर

अम्बाह विधानसभा के पोरसा कस्बे में आज सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लगभग एक करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमि पूजन किया. अम्बाह विधानसभा के कार्यक्रम सभास्थल के मंच पर पहुंचकर कार्यक्रम को संबोधित किया.

वन ग्रामों और छोटे किसानों को मिलेगा फसल बीमा का लाभ, कृषि मंत्री ने दिए निर्देश

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत वन ग्रामों के साथ-साथ छोटे और सीमांत किसानों को लाभान्वित करने के लिए प्रदेश सरकार महत्वपूर्ण पहल करने जा रही है, जहां किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने बीमा योजना में प्रावधानित पटवारी हल्का स्तर पर 100 हेक्टेयर की बुआई क्षमता को घटाकर 50 हेक्टेयर करने के निर्देश दिए हैं.

भोपाल में फेश शील्ड लगाकर मूंगफली बेंच रहे युवक को मंत्री विश्वास सारंग ने दिया इनाम

मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश सरकार इस महामारी से निपटने के लिए लगातार कोशिश कर रही है, इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details