कोरोना इफेक्ट: भोपाल में अगले आदेश तक धरना-प्रदर्शन पर प्रतिबंध
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक की. बैठक के दौरान कोरोना से बचाव के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
बिना मास्क विधानसभा पहुंचे माननीय, दिये अजीबो-गरीब तर्क
एक तरफ जहां कोरोना के बढ़ते केस के चलते देश और प्रदेश में कई जगह अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मध्यप्रदेश में सोमवार से चल रही विधानसभा की कार्यवाही में कई विधायक ऐसे हैं, जो बिना मास्क विधानसभा पहुंच रहे हैं.
कोरोना ने बढ़ाई MP की चिंता! RT-PCR टेस्ट-मास्क जरूरी, भीड़ पर पाबंदी
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कराने की बात कही है. वहीं महाराष्ट्र से प्रदेश एमपी आने वाले लोगों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट भी अनिवार्य होगा.
भोपाल में सिर्फ प्रदर्शन पर रोक बीजेपी का 'कोरेाना मैनेजमेंट': कांग्रेस
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राजधानी भोपाल में अगले आदेश तक धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है. वहीं कांग्रेस ने सरकार के इस आदेश पर ऐतराज जताते हुए कहा है कि यह क्राइसेस मैनेजमेंट नहीं बल्कि कोरोना मैनेजमेंट है.
सदन में किसानों को श्रद्धांजलि नहीं देने पर कांग्रेस-BJP आमने-सामने
दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के बाद विधानसभा की कार्रवाई बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है. श्रद्धांजलि के दौरान किसान आंदोलन में अपनी जान गंवा चुके किसानों का मामला भी उठा. इसी मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हो गई है.