मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

top ten news till 3 PM
3 बजे की दस बड़ी खबरें

By

Published : Sep 29, 2021, 2:51 PM IST

दिमागी बुखार से दो दिन में 4 बच्चों की मौत, प्रशासन को नहीं भनक

कोरोना (corona) के बाद अब ग्वालियर चंबल अंचल (Gwalior Chambal Zone) में दिमागी बुखार (brain fever) बच्चों के घातर बन रहा है. बुखार की चपेट में आने से कमलाराजा अस्पताल (Kamla Raja Hospital) में अब तक 4 बच्चों की मौत हो चुकी है.

MP में माफियाओं के खिलाफ एक्शन में शिवराज सरकार, 12 करोड़ का अवैध निर्माण किया जमीदोज

मध्य प्रदेश (MP) की शिवराज सरकार (Shivraj govt) ने एंटी माफिया अभियान (Anti Mafia Campaign) के तहत एक के बाद एक कुख्यात अपराधियों की अवैध संपत्ति (illegal property) को ध्वस्त करने में जुट गई है. इस क्रम में जबलपुर जिला प्रशासन (Jabalpur District Administration) ने बुधवार को एक बार फिर एंटी माफिया अभियान के तहत शासकीय जमीन को अपराधियों के चुंगल से मुक्त कराया.

कैसे करेंगे कोरोना की तीसरी लहर का सामना, कोविड अस्पताल का बिजली बिल नहीं भर पा रहा प्रशासन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने बीना रिफाइनरी (Bina Refinery) क्षेत्र में 200 बेड के अस्थाई कोविड अस्पताल (Covid Hospital) का शुभारंभ किया था. इस अस्पताल का आलम अब ये है कि मात्र 3 माह में ही बिजली का बिल 4 लाख 47 हजार 858 रुपए पहुंच गया है, जिसकी अभी तक भरपाई नहीं की गई है.

इंसानी दानव! दहेज में मांगा 50 लाख नकद-मर्सिडीज कार, सालों प्रताड़ना झेलने के बाद दर्ज कराई FIR

दहेज प्रथा के विरोध में दुनिया भर के जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. लेकिन इसके बाद भी संबंधित मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में लालची कारोबारी ने अपनी पत्नी से दहेज में 50 लाख रुपए और मर्सिडीज गाड़ी की मांग की, जब नहीं मिला तो पत्नी का मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया. फिलहाल, शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गुरुद्वारा दाताबंदी छोड़ के 400 वर्ष पूरे! तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होंगे शिवराज-महाराज

गुरुद्वारा दाताबंदी छोड़ के 400 वर्ष पूरे होने पर शताब्दी दिवस का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शिवराज-महाराज शामिल होंगे. तीन दिवसीय आयोजन में देश भर से सिख धर्म के श्रद्धालु शामिल होंगे.

पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष चुनाव की कोई संभावना नहीं : विजयवर्गीय

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष चुनाव की संभावना 'एक फीसदी भी नहीं' है. इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने भवानीपुर उपचुनाव को स्थगित करने की मांग की थी.

Business News : पीथमपुर में डाबर करेगा 570 करोड़ का निवेश, 1200 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

धार के पीथमपुर में डाबर इंडिया खाद्य सामग्री, च्यवनप्राश सहित अन्य आयुर्वेदिक उत्पाद (Ayurvedic Products) के लिए 19.62 हेक्टेयर में 570 करोड़ का निवेश करेगा. इस निवेश से क्षेत्र के 1200 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.

कागजों में नंबर वन का अवार्ड, शहर में गंदगी का अंबार, छिंदवाड़ा नगर निगम पर उठे सवाल

स्वच्छता रैंकिंग में छिंदवाड़ा नगर निगम (Chhindwara Municipal Corporation) सबसे आगे है, लेकिन सिर्फ कागजों में ही जमीनी स्तर पर नहीं. आलम तो यह है कि डेंगू ने शहर में कहर बरपा रखा है. इसके बाद भी कई इलाके ऐसे हैं जहां पर नालियों में कई दिनों से गंदा पानी जमा है.

मरीज की मौत पर बवाल: परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, डॉक्टरों पर लगे लापरवाही के आरोप

संजय गांधी अस्पताल (Sanjay gandhi hospital) में उस वक्त हंगामा मच गया जब, एक वृद्ध की उचित इलाज न मिलने से मौत (Death) हो गई. परिजनों का आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात नर्स मोबाइल चलाने में व्यस्त थी, अस्पताल मात्र जूनियर डॉक्टरों के भरोसे पर चल रहा है, यही कारण है कि लोगों को उचित इलाज नहीं मिल पाता.

आबकारी विभाग के नए नियम की पड़ताल! कुछ ही दुकानों पर शराब के साथ मिल रहा बिल, विक्रेता मेंटेन कर रहे रजिस्टर

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शराब बिक्री के नियमों की अनदेखी की जा रही है, कुछ दुकानदार शराब खरीददारों को शराब खरीदने पर बिल दे रहे हैं और रजिस्टर भी मेंटेन कर रहे हैं, जबकि ज्यादातर दुकानदार नियमों की अनदेखी कर रहे हैं, आबकारी विभाग अवैध शराब की बिक्री और ओवर रेटिंग रोकने के लिए नया नियम लागू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details