मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - भोपाल न्यूज

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर

डिजाइन फोटो
top 10 news

By

Published : Aug 11, 2020, 10:57 AM IST

मशहूर शायर राहत इंदौरी कोरोना पॉजिटिव, इंदौर के अरविंदो अस्पताल में भर्ती

मशहूर शायर राहत इंदौरी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर खुद संक्रमित होने की जानकारी दी है. राहत इंदौरी ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि 'कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है.

कोरोना पॉजिटिव पाए गए राहत इंदौरी, सीएम शिवराज समेत दूसरे नेताओं ने की स्वस्थ होने की कामना

मशहूर शायर राहत इंदौरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. राहत इंदौरी ने अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ देर पहले ही कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में जानकारी दी है. जिसके बाद सीएम शिवराज ने उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की है.

वेबिनार में आज प्रदेश की अर्थव्यवस्था और रोजगार पर होगी बात, नहीं होगी कैबिनेट बैठक

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमेप तैयार करने के लिए आयोजित किए गए बेविनार में आज 'अर्थव्यवस्था व रोजगार' विषय पर चर्चा होगी. इसके चलते आज मंत्रिमंडल की होने वाली कैबिनेट बैठक नहीं हो पाएगी. इस वेबिनार में देश के विषय-विशेषज्ञ विचार-विमर्श कर अपने सुझाव साझा करेंगे. वेबिनार का शुभारंभ सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे.

इस जन्माष्टमी न हांडी न उत्सव, मंदिरों में भी नहीं दिखेंगे कान्हा के भक्त

शहरों में बिरला मंदिर या अन्य कृष्ण मंदिरों में देर रात कृष्ण जन्म बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन इस बार सभी मंदिरों में वह नजारा नजर नहीं आता जो पिछले सालों के जन्माष्टमी के त्यौहार पर आता था.

आबकारी आयुक्त ने सभी कलेक्टरों को लिखा पत्र, कहा- ऑनलाइन मदिरा परमिट में न करें परिवर्तन

आबकारी विभाग ने देर रात एक आदेश जारी करते हुए कहा कि, ऑनलाइन परमिट में किसी भी तरह से परिवर्तन नहीं किया जाएगा. इसके लिए आबकारी आयुक्त ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि, आबकारी विभाग द्वारा ऑनलाइन मदिरा परमिट में किसी भी स्थिति में अंकित जानकारी को परिवर्तित नहीं किया जाए.

शराब बिक्री को लेकर प्रदेश में राजनीति, अब एमआरपी से महंगी शराब बेचने पर होगी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई

प्रदेश के वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा ने देर रात ही अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यदि प्रदेश में किसी भी शराब ठेकेदार के द्वारा अधिक मूल्य पर शराब बेची गई तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

पूर्व मंत्री की सीएम शिवराज को चेतावनी, 'अवैध खनन बंद नहीं हुआ तो करूंगा उपवास'

जिले में लगातार रेत माफियाओं द्वारा अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है, जिस पर अब तक कोई खास कार्रवाई जिला प्रशासन और माइनिंग विभाग द्वारा नहीं की गई है. लिहाजा कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे डॉक्टर गोविंद सिंह ने शिवराज सिंह को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.

इंदौर में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, अब तक 8900 पॉजिटिव, 336 की मौत

मध्यप्रदेश में कोरोना कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना हॉटस्पाट बने इंदौर में रोज नए मामले सामने आए हैं. सोमवार को जहां पूरे मध्यप्रदेश में 866 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. तो वहीं इंदौर में 176 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 8900 हो गई है.

जानें मध्य प्रदेश के बड़े शहरों में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम ?

राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल के रेट में 1 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है. जिसके बाद आज भोपाल में पेट्रोल 88.11 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं सोमवार को पेट्रोल 88.12 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था. डीजल के रेट में भी 14 पैसे की कमी हुई है. आज भोपाल में डीजल 81.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, जबकि सोमवार को 81.40 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था.

किर्गिस्‍तान एवं इंडोनेशिया के कुल 24 जमातियों को कोर्ट ने सुनाई ये सजा

जिला न्यायालय ने किर्गिस्‍तान एवं इन्‍डोनेशिया के 12-12 जमातियों को लॉकडाउन के उल्लंघन और संक्रमण फैलाने के आरोप में सजा सुनाते हुए जुर्माना लगाया है. पुलिस ने राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण की शुरुआत के साथ ही कई जमातियों को गिरफ्तार किया था. इन जमातियों में कई विदेश भी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details